इन 5 तरीकों से बढ़ाई जा सकती है फोन स्टोरेज
(1) microSD card :- किसी भी स्मार्टफोन की स्टोरेज क्षमता बढ़ाने का सबसे आसान तरीका माइक्रोएसडी कार्ड को एड करना होता है. यदि आपका फोन एसडी कार्ड सपोर्ट करता है, तो उसमें 4जीबी, 8 जीबी, 32जीबी या 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगवा सकते हैं. इससे फोन की स्टोरेज काफी बढ़ जाएगी. अब अगर स्मार्टफोन की इंटरनल मेमारी फुल हो गई है, तो कुछ एप्स, वीडियो या फोटो को एसडीकार्ड में मूव करा सकते हैं. जिससे फोन की इंटरनल मेमोरी जिसे रैम कहते हैं, वह खाली हो जाएगी. अब कोई नई फाइल लेते हैं, तो उसे फोन पर आसानी से स्टोर किया जा सकेगा.
(2) USB OTG storage :- मार्केट में इन दिनों सभी स्मार्टफोन यूएसबी सपोर्ट वाले आ रहे हैं. जिसके चलते आप फोन में स्टोरेज किसी भी फाइल को यूएसबी कनेक्टर की सहायता से अपने पीसी या लैपटॉप में स्टोर कर सकते हैं. यह भी काफी आसान तरीका है. हालांकि यह सिस्टम उसी फोन में वर्क करेगा, जो स्मार्टफोन यूएसबी को सपोर्ट करता है. ऐसे में यह चेक करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर USB OTG Checker एप डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे आपके फोन की यूएसबी सपोर्टिव फीचर पता किया जा सकता है.
(3) Delete unwanted apps and cache data :- अक्सर यह देखा जाता है कि, एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में ढेर सारे एप्स स्टोर करके रखते हैं. हालांकि इनमें से कुछ एप काम के होते हैं, तो वहीं कई एप्स अनयूज पड़ते रहते हैं. अगर आप फोन की स्टोरेज परफॉर्मेंस बढ़ाना चाहते हैं, तो अनवांटेड एप्स को तुरंत अनइंस्टॉल कर दें. इसके अलावा फोन में कैच डाटा भी काफी कलेक्ट हो जाता है. तो इसे भी समय-समय पर रिमूव करते रहना चाहिए.
(4) cloud storage :- गूगल की यह क्लाउड स्टोरेज सर्विस आपके फोन की स्टोरेज पॉवर को काफी बढ़ा सकती है. वैसे सभी एंड्रायड फोन में यह सर्विस उपलबध होती है. क्लाउड स्टोरेज को ऑटोमेटिक लगाने पर आप फोन से कोई भी फोटो खींचेंगे, तो वह खुद ही क्लाउड में स्टोर होती रहेगी. इससे फोन की इंटरनल मेमोरी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता और फोन आसानी से रन भी करता है. हालांकि यहां क्लाउड में फोटो स्टोर करते समय काफी सावधानी रखनी पड़ती है. आपने अक्सर सुना होगा कि, हैकर एक्ट्रेसेज की पर्सनल फोटो को क्लाड से चुरा लेते हैं. तो इस कंडीशन में आपको काफी सचेत रहना होगा.
(5) Wireless hard drive :- फोन स्टोरेज बढ़ाने का फाइनल ऑप्शन है Wireless hard drive. यह नॉर्मली पोर्टेबल हार्ड ड्राइव जैसी ही होती है, जिसमें यूजर्स फोन से कोई भी फाइल या फोटो वाई-फाई के माध्यम से इस हार्ड ड्राइव में सेंड कर सकते हैं. इस तरह से आपके फोन की स्टोरेज काफी बढ़ जाएगी.