अब चिल्लाने से मिलेगा खोया हुआ फोन
फोन को पुकारें, वो जबाब देगाअब से अगर आप अपना फोन अपने सोफे, टीवी के पास या ऑफिस के लॉकर में भूल जाएं तो बस आपने बस अपने फोन को ऊंची आवाज में पुकारना है और आपका फोन आपको वापस से आवाज देगा. अपने स्मार्टफोन से आती आवाज को सुनकर आप साउंड को फॉलो करते हुए अपने फोन को फाइंड कर सकते हैं. एप को गूगल प्ले स्टोर और आईट्यूंस से इंसटॉल किया जा सकता है. ये है इंटरेस्टिंग एपएप डेवलपर ने इस एप का नाम ईटेलियन ट्रेवलर मार्को पोलो के नाम पर रखा है. एप में स्मार्टफोन का डिफॉल्ट नाम मार्को पोलो रखा है्. एप इंस्टॉल करने के बाद अगर आप अपने फोन को कहीं रखकर भूल जाते हैं तो आपको सिर्फ तेज आवाज में मार्को चिल्लाना है और आपका फोन पोलो चिल्लाएगा.फोन का नाम रखें कुछ भी
इस एप में कस्टम नाम रखने का फीचर है्. इस फीचर को यूज करके अपने फोन को किसी भी नाम से पुकार सकते हैं. हालांकि आपको अपने फोन के नाम में दो इनपुट और आउटपुट के लिए दो वर्ड रखने होंगे जैसे मार्को पोलो. इस तरह के नाम से आप आसानी से आउटपुट साउंड को सुनकर वॉयस फॉलो करते हुए अपने स्मार्टफोन को फाइंड कर पांएगे.Hindi news from Technology news desk, inextlive