अब मोबाइल फ़ोन पर विज्ञापन से बचना थोड़ा मुश्किल है।


अगर आप एंड्राइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपकी रुचि के मुताबिक़ विज्ञापन दिखाने की कोशिश करता है।आप जब भी कोई मोबाइल वेबसाइट जैसे अमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर या फेसबुक पर जाते हैं तो वहां पर भी कोशिश यही होती है कि आप जो तलाश रहे हैं उसी के मुतािबक़ विज्ञापन आपको दिखाए जाएं।एक बार आप किसी दूसरी वेबसाइट पर चले जाते हैं तो इंटरनेट के ये विज्ञापन आपका पीछा करते रहते हैं। ऑनलाइन विज्ञापन दिखाने वाली कंपनी आपके ब्राउज़र पर अपने कुकीज़ छोड़ देती हैं, जो आपके ब्राउज़िंग पर नज़र रख सकते हैं।सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल की पैनी नज़रों से बचने के लिए यहां चले जाइए। यहां आपको अपनी ईमेल से जुडी प्रोफाइल दिखाई देगी।
'एड्स बेस्ड ओन योर इंटरेस्ट' लिखा हुआ दिखाई देगा। एक बार उसको ऑफ कर देंगे तो आपको अपनी सर्च से जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे।अगर आप इसको ऑफ कर देते हैं तो गूगल का दावा है कि 20 लाख से ज़्यादा वेबसाइट पर ऐसे विज्ञापन से आप बच सकेंगे।


अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के लिए अगर आपको ऐसे विज्ञापन बंद करने हैं तो उसके लिए अपने स्मार्टफ़ोन के गूगल सेटिंग्स ऐप में जाइए। उसके बाद 'एड्स' पर क्लिक कीजिए।उसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक विकल्प होगा 'ऑप्ट आउट ऑफ़ इंटरेस्ट बेस्ड एड्स'। एक बार उसमे सेटिंग बदल देंगे तो आपके ब्राउज़िंग के हिसाब से आपको विज्ञापन अपने स्मार्टफोन पर नहीं दिखाई देंगे।अगर फेसबुक से आप इसी तरह के विज्ञापन हटाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने ब्राउज़र पर इस लोकेशन पर जाइए। फिर आपको एडिट पर क्लिक करना होगा।उसके बाद 'एड्स बेस्ड ऑन माई यूसेज ऑफ़ वेबसाइट एंड ऐप' जहां लिखा है, वहां पर 'ऑफ' चुन लीजिए। उसके बाद फेसबुक आप पर नज़र रख कर आपको विज्ञापन नहीं दिखाएगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh