Cookies को ऐसे करें इनेबल, ताकि ब्राउजिंग हो फटाफट
(1) Google Chrome :-
अगर आप गूगल क्रोम एक्सेस करते हैं। तो इस पर कुकीज इनेबल करना काफी आसान है। ब्राउजर विंडो के टॉप राइट कॉर्नर में एक मीनू बटन आएगा। जोकि तीन पैरलल लाइंस से बना होता है। एकबार इस पर क्िलक करते ही नीचे की ओर नेवीगेट करते हुए सेटिंग ऑप्शन में चले जाएं। जिसके बाद एक नया टैब खुल जाएगा, इसमें एडवांस्ड सेटिंग पर क्िलक कर दें। जिसमें कि प्राइवेसी पर जाकर कंटेंट सेटिंग पर क्िलक कर दें। इसके बाद कुकीज का ऑप्शन खुल जाएगा उसे आप इनेबल कर सकते हैं।
(2) Firefox :-
फॉयरफॉक्स में भी ऊपर की तरफ राइट कॉर्नर में मीनू बटन स्थित होता है। जोकि क्रोम की तरह ही 3 पैरलल और हॉरिजेंटल लाइन से बनता है। इस पर क्िलक करते ही आप प्रीफेंस बटन पर चले जाएं। जिसके बाद एक पाप-अप विंडो खुलकर आएगी इसमें कई सारे टैब दिखाई देंगे। इसके बाद प्राइवेसी पर क्िलक करके हिस्ट्री सेक्शन में जाएं। इसे कस्टमाइज करते ही आप एसेप्ट कुकीज फ्रॉम साइट्स को एक्टीवेट कर सकते हैं।
(3) Safari :-
अगर आप सफारी यूजर्स हैं, तो आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक बोल्ड शब्द सफारी दिखाई देगा। जिसमें कि मीनू ऑप्शन नजर आएगा। मीनू के अंदर ही प्रीफेंस ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर क्िलक करना होगा। इसके बाद पाप-अप विंडो खुलकर आएगी जिस पर प्राइवेसी टैब नजर आने लगेगा। यहां पर यूजर को कुकीज के फ्रंट और सेंटर इनेबल ऑप्शन पर क्िलक करना होगा। इसके अलावा यहां पर Block cookies और अन्य कई ऑप्शन दिखाई देंगे।