अगर आप भी व्‍हॉट्सएप कॉल से परेशान हो चुके हैं तो अब ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्‍ले स्‍टोर पर एक एप उपलब्‍ध है जो इस समस्‍या से छुटकारा दिला देगी। आइए जानें क्‍या है प्रोसेस....


Disable WhatsApp Calls appइस एप का नाम Disable WhatsApp Calls app है। इस एप को डाउनलोड कर यूजर्स अपने व्हाट्सएप इनकमिंग कॉल या आउटगोइंग कॉल या दोनों को ब्लॉक कर सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। यह है प्रोसेसडिसेबल व्हॉट्सएप कॉल एप को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें। इसमें आप सिंगल सेटिंग स्क्रीन से सभी फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं। यूजर्स चाहे तो पूरी तरह से सर्विस ऑन या ऑफ और इनकमिंग कॉल्स के लिए नोटिफिकेशन इनेबल या डिसेबल कर सकते हैं। एक बार जब यह सर्विस डिसेबल हो जाएगी तो यूजर्स नॉर्मल कॉल पर आसानी से स्विच कर सकते हैं।inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari