जैसे-जैसे आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इंटरनेट और मोबाइल की अहमियत बढ़ रही है सुरक्षित पासवर्ड ज़रूरी होता जा रहा है।


अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखने के लिए आपको हर कोशिश करनी चाहिए। आइए आपको बताते हैं कुछ उपाय।एक ही पासवर्ड एक से ज़्यादा वेबसाइट के लिए इस्तेमाल ना करें वरना एक ताला टूटते ही सारी अलमारियाँ खुल जाएँगीं।भूलकर भी 123456, 0000, 2468 या wxyz जैसे पासवर्ड इस्तेमाल न करें। कोई भी हैकर सबसे पहले ऐसे ही पासवर्ड ट्राई करते हैं, और कई बार सफल भी हो जाते हैं।पत्नी, बच्चे, अपार्टमेंट, फ़ेवरिट फ़ुटबॉल क्लब वग़ैरह को भी अपना पासवर्ड बनाने से बचें जिन्हें लोग भाँप सकते हैं।LastPass, SplashID Safe, 1Password जैसे सॉफ्टवेयर स्टोर आपके पासवर्ड इनक्रिप्ट करके सुरक्षित रखते हैं। आप वेबसाइट पर अपना मास्टर पासवर्ड दीजिए तो आप लॉग इन कर सकते हैं।
हमेशा की तरह, अपने फ़ोन को कभी भी बिना पासवर्ड के ना रखें। आपके फ़ोन में आपके बारे में बहुत कुछ जानकारी होती है जिस पर किसी की भी नज़र हो सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh