Underarm Care Tips: अंडरआर्म्स की खुजली को ऐसे कहें बाय-बाय
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। समर सीजन में अंडरआर्म्स की इचिंग होना एक काफी कॉमन प्रॉब्लम है जो ऑलमोस्ट हर किसी को इफेक्ट करती है। गर्मियों में पसीने की वजह से ये प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इससे बचने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की नही बस कुछ बातें याद रखने की जरूरत है। तो आइए फटाफट से नजर डालते है इस टिप्स और ट्रिक्स पर।
1. सबसे पहले तो आप बार-बार अपने अंडरआर्म्स को शेव न करें, साथ ही हार्श हेयर रिमूवल प्रोडक्ट को भी यूज करना अवॉइड करें। ये केमिकल वाले प्रोडक्ट जलन और खुजली पैदा कर सकते हैं।3. हर रोज रेगुलर बेसिस पर शाॅवर जरूर लें। इसके अलावा एंटी बैक्टीरियल सोप का इस्तेमाल करें जो अंडरआर्म्स के बैक्टीरिया को मारने में मदद करेगा। नहाने के बाद अपने अंडरआर्म्स को अच्छी तरह से सुखाने के बाद ही कपड़े पहने।