पांच स्टेप में जानें जियो से जियो प्राइम में कैसे बदलें
जियो में आया 99 का टेरिफ प्लानजियो ने इसका नाम जियो प्राइम मेंबर शिप रखा है। जिसकी वन टाइम फीस 99 रुपये रखी गई है। 99 रुपये का टेरिफ लेने के बाद ग्राहक 31 मार्च 2018 तक जियो न्यू इयर ऑफर के तहत अनलिमटेड डाटा का मजा ले सकेंगे। अगर आप जियो प्राइम यूजर नहीं है तो ऐसी स्थिती में आप को अपना ऑपरेटर चेंज कर के जियो प्राइम में आ जाना चाहिये। 1 सितंबर 2016 को रिलायंस ने जियो लॉन्च कर के कई टेलीकॉम कंपनियों की रातों की नीद उड़ा दी थी। रिलायंस 50 रुपये में 4जी डाटा दे रहा है। ऐसे बढ़ा सकते हैं डाटा की लिमिट
अभी जियो एक दिन के लिये 1 जीबी डाटा देता है। जिसके बाद अब इसमे बूस्टर पैक भी डलवा सकेंगे जो नेट की स्पीड को दोगुना कर देगा। 51 रुपये का एक रिचार्ज आप को रोज 1जीबी एक्स्ट्रा डाटा 4जी स्पीड के साथ देगा। 301 रुपये के पैक में 28 दिनों के लिये कंपनी 6 जीबी का एडीशनल डाटा प्लान लेकर आई है। जियो अपने ग्राहकों के लिये 501 रुपये का आईएसडी पैक भी लायेगा। जिसमें ग्राहक को आईएसडी काल करने के लिये 435 रुपये का बैलेंस मिलेगा। ये ऑफर भी 28 दिनो के लिये वैलेड है। इसमें रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। टेक्स्ट मैसेज के लिये करना होगा येअगर आप को और बैलेंस चाहिये तो 20 रुपये के रिचार्ज पर आप को 175 रुपये का बैलेंस मिलेगा। जिससे आप भारत और विदेश दोनो जगहों पर टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं। अगर मैसेज आप इंडिया में भेजते हैं तो 85 पैसे और विदेश में भेजते हैं तो 5 रुपये होगी। जियो ने पहले ही तय किया था कि वो जियो यूजर्स के लिये लाइफटाइम फ्री वॉयस कॉल की सुविधा देगी। जियो के एलान के बाद से कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियां सकते में आ गई हैं। आप पोर्टबिलिटी करा के भी जियो प्राइम के ग्राहक बन सकते हैं।1- आप को अपने फोन में PORT लिख कर स्पेस के बाद अपना फोन नंबर लिखना है और उसे 1900 पर सेंड करना है। ये मैसेज ट्राई के पास जायेगा और वो नंबर का अथेंटिकेशन करेगी। इसके बाद आप को एक रिफ्रेंस कोड मिलेगा जिससे आप अपने नेटवर्क को पोर्ट कर सकते हैं। 2- एंड्रायड यूजर जियो ऐप डाउनलोड कर के अपना ऑफर कोड जनरेट कर सकते हैं।
3- आप किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर से एक जियो सिम ले सकते हैं। इसमें आप को ई केवाईसी देना होगा। जो आप के आधार कार्ड के जरिये होगा। 4- आप अपने पुराने नेटवर्क ऑपरेटर की पेमेंट करने के बाद आप रिलायंस जियो में अपना नंबर पोर्ट करा सकते हैं। अपने ड्यू खत्म होने के बाद आप को पोर्टबिलिटी का मैसेज मिलेगा। आप को ढेरों जियो ऑफर्स भी मिल सकते हैं।
Business News inextlive from Business News Desk