अपने फोन की इंटर्नल मेमोरी बढ़ाना चाहते हैं! तो ट्राई कीजिए से आसान स्टेप्स
फोन की इंटर्नल मेमोरी कम हो जान आम बात है, लेकिन इसके कारण यूजर को तमाम दिक्कतें फेस करनी पड़ती हैं। ऐसी प्रॉब्लम्स आपको भी न झेलनी पड़े, इसके लिए अपने फोन में कुछ ऐसी ऐप जरूर रखिए, जो फोन की ऐप्स और उनके डेटा को मेमोरी कार्ड पर ट्रांसफर करने की सुविधा देती हैं। ये 5 मोबाइल ऐप्स आपका फोन की इंटर्नल मेमोरी को बूस्ट करने के लिए रामबाण हैं।
Send to SD card ऐपप्लेस्टोर में मौजूद यह ऐप आपके स्मार्टफोन की तमाम ऐप्स और डेटा को इंटर्नल मेमोरी से एसडी कार्ड में ट्रांसफर करने और दूसरे यूजर के साथ शेयर करने की भी सुविधा देती है। यानि कि आपके फोन की इंटर्नल मेमोरी कम होने से अगर आप फोन में कोई नई ऐप इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं, तो तुरंत इस ऐप को ओपन कीजिए और तमाम ऐप्स को एसडी कार्ड में ट्रांसफर कर दीजिए। इसके बाद तो आपके फोन की इंटर्नल मेमोरी में बहुत सारी स्पेस बन जाएगी। फिर आप जो चाहें वो नई ऐप फोन में डाल सकते हैं।
Link2SD ऐप
फोन की इंटर्न मेमोरी को खाली रखने के काम में यह ऐप आपका काम बहुत आसान बना देगी। वजह यह है कि इसके द्वारा आप ऐप डाउनलोड करने से पहले ही डिसाइड कर सकते हैं कि कौन कौन सी ऐप फोन की इंटर्नल मेमोरी में जाने की बजाय मेमोरी कार्ड में इंस्टॉल होगी। यानि कि इस ऐप से आप फोन की इंटर्नल मेमोरी को बेवजह भरने से रोक सकते हैं। अगर फिर भी फोन की मेमोरी फुल हो जाए, तो वो डेटा आप आसानी से एसडी कार्ड में ट्रांसफर करा सकते हैं।