Chrome, Firefox और Safari में कैश डाटा को इस तरह करें क्िलयर
(1) Google Chrome :- गूगल क्रोम में कैश डाटा को क्िलयर करना काफी आसान काम है। इसे पीसी या मैक दोनों ही डिवाइसेस से आसानी से रिमूव किया जा सकता है। सबसे पहले आपको सेटिंग मीनू में जाना होगा, जिसमें कि क्रोम मीनू फाइंड करना होगा, यह एड्रेस बॉर के टाप साइड पर दिखाई देगा। एकबार जब आप सेटिंग पर क्िलक कर देंगे, तो एक नया टैब खुल जाएगा जिसमें कि शो एडवांस्ड सेटिंग पर क्िलक करना होगा। इसके बाद इस टैब के बॉटम पर नया ऑप्शन खुलकर आएगा जिसमें कि प्राइवेसी पर क्िलक करना होगा। जिसमें कि कंटेंट सेटिंग दिखाई देगा, जिसे खोलते ही क्रोम कैश डाटा नजर आने लगेगा। इस पर क्िलयर ब्राउजिंग डाटा करते ही कैश रिमूव हो जाएगा।
(2) Firefox :- जैसे कि क्रोम में कैश डाटा क्िलयर करना आसान है, उसी तरह फायरफॉक्स में भी प्रेफेरेंस मीनू सेलेक्ट करके प्राइवेसी कैटेगरी पर क्िलक कर दें। यहां पर आप रिमेंबर हिस्ट्री से यूज कस्टम सेटिंग फॉर हिस्ट्री पर जाकर कैश रिलेटेड डाटा क्िलयर कर सकते हैं। हालांकि इसमें कई सारे नए ऑप्शन खुलेंगे जो सिस्टम में स्टोर कैश डाटा को हटाने में मदद करेंगे।
(3) Safari :- एप्पल के मैक में एक्सक्लूसिव सफारी ब्राउजर से कैश हटाना भी आसान है। हालांकि अन्य ब्राउजर के मुकाबले इसमें कैश डाटा को हटाने के कई शॉर्टकट उपलब्ध हैं। इसके लिए सबसे पहले सफारी पर क्िलक करना होगा, जोकि लेफ्ट कॉर्नर पर बना रहता है। इसके एक नई विंडो खुलकर आएगी जो लगभग फायरफॉक्स सेटिंग की तरह ही है। इसमें भी आपको प्राइवेसी सेटिंग में जाना होगा, जिसके बाद रिमूव ऑल वेबसाइट डाटा को सेलेक्ट करके कैश डाटा को रिमूव कर सकते हैं।
Courtesy : www.in.techradar.com