आधार से बैंक अकाउंट लिंक में बड़ा फर्जीवाड़ा, ऐसे चेक करें सब ठीक है या नहीं,
आधार के जरिये हो रहा था फर्जीवाड़ाआधार कार्ड को बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक करवाने के लिए आ रहीं फोन कॉल के पीछे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसके बाद एहतियाती कदम उठाते हुए आधार कार्ड जारी करने वाली यूआईडीएआई ने अपनी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने का विकल्प हटा दिया है। आधार में अब सिर्फ घर बैठे आप पता अपडेट कर सकते हैं। मोबाइल नंबर, जन्मतिथि सहित कई अन्य जरूरी अपडेट के लिए आपको आधार सेंटर जाना पड़ेगा।
नई विंडो में आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद जैसे ही आप यहां दिए सिक्योरिटी कोड दर्ज करेंगे। वैसे ही आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा।
यूआईडीएआई की वेबसाइट पर आप न सिर्फ बैंक अकाउंट और आधार लिंकिंग का स्टेटस जान पाएंगे, बल्कि यहां आप आधार एनरोलमेंट सेंटर का पता भी कर सकते हैं। यहां आप ये भी पता कर सकते हैं कि आपके नजदीक बैंक शाखा में आधार से जुड़ी सेवा दी जा रही है या नहीं।