पुरानी कार खरीदना हो तो ये 5 टिप्स आएंगी आपके काम
कार की बॉडीकार खरीदने से पहले आप को उसकी बॉडी जांच लेनी चाहिये। कार के अंदर की बॉडी भी आप को मैट उठा कर देख लेनी चाहिये। कार की कंडीशन हमेशा नीचे की बॉडी से पता चलती है। अगर कार अच्छी कंडीशन में है तो कार में नीचे की बॉडी जंग रहित होगी। ऐसे में आप उस कार को खरीदने की ओर कदम बड़ा सकते हैं। बजट का रखें ध्यानकार नई हो या पुरानी खरीदने से पहले हमेशा आप को अपना बजट देख लेना चाहिये। आप को कार की जरूरत क्यों है ये आप का बजट तय करेगा। पुरानी कार खरीदने से पहले आप को नई कारों के रेट लेने चाहिये। इससे आप को नई और पुरानी कारों के रेट और कंडीशन का अंदाजा आसानी से लग जायेगा। कार में हों ये चीजें
कुछ लोग कार के माइलेज पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो कुछ लोग कार की क्षमता और कार के इंटीरियर को अहमियत देते हैं। ऐसे में आपको कार के हर एक पहलू को परखना चाहिए। अगर आपको एक भरोसेमंद गाड़ी चाहिये तो आपको इस स्थिति में अपना बजट थोड़ा बढ़ाने में भी गुरेज नहीं करना चाहिए। आप कार खरीदने से पहले चला कर भी जरूर देखें।इन बातों का रखें ध्यान
कार खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कहीं आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो और वो किसी भी आपराधिक गतिविधि में इस्तेमाल न की गई हो। जिस कार को खरीदने जा रहे हैं वो कहीं चोरी की तो नहीं है। कार कितनी बार दुर्घटना का शिकार हुई है इन बातों की भी जानाकरी होनी चाहिये।कार को जांचें परखेंकार की हैडलाइट की स्थिति की परख कर सकते हैं। कार की स्टैयरिंग की जांच कर सकते हैं। कार गेयर हैंडिंग की स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं। आप कार के इंटीरियर को भी आसानी से परख सकते हैं। कार की चेचिस की जांच आप खुद ही कर सकते हैं। कार के आगे रेडिएटर का ऊपरी हिस्सा अगर टूटा फूटा है तो आपके लिए कार खरीदना मुफीद नहीं होगा। कार के इंजन की जांच करना भी आप के लिये बेहद जरूरी है।Business News inextlive from Business News Desk