कैसे लें Facebook और Twitter का बैकअप
(1) Back up Facebook :-
फेसबुक अपने सभी यूजर्स को बिना किसी थर्ड पार्टी एप की मदद लिए डाटा को बैकअप रखने की सुविधा देता है। इसके लिए यूजर को एकाउंट सेटिंग में जाकर एक लिंक ढूंढना होगा। जिसमें 'Download a copy of your Facebook data' लिखा होगा। एकबार आप इस लिंक पर क्िलक कर देंगे तो फेसबुक यूजर को बताएगा कि कौन सा डाटा बैकअप में रखा जा सकता है। इसमें फोटोज, वॉल पोस्ट, मैसेजेस, चैट इत्यादि बैकअप में आ सकते हैं। इसके बाद Start My Archive पर क्िलक करते ही बैकअप प्रोसेस शुरु हो जाएगा। जब यह अर्काइव डाउनलोडिंग करने लगेगा तो यूजर के पास एक ईमेल आएगा। बताते चलें कि यह अर्काइव का कंटेंट HTML वर्जन में होगा।
(2) Back up your Twitter account :-
टि्वटर की बात करें, तो इसका मैनेजमेंट फेसबुक से थोड़ा अलग है। क्योंकि इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर आप जैस-जैसे ट्वीट करते जाते हैं टि्वटर आपके पुराने डेटा को ऑटोमेटिक डिलीट कर देता है। यानी कि आपके पास सिर्फ 3,200 ट्वीट ही ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, उससे पहले वाले सभी डिलीट हो जाएंगे। ऐसे में आपको थर्डपार्टी एप की मदद लेनी पड़ेगी। http://backupmytweets.com/ और http://tweetbackup.com/ दो ऐसे लिंक है जोकि आपके ट्वीट को डिलीट होने से रोक सकते हैं। यूजर टि्वटर पर जो कोई भी ट्वीट करता है, उसका बैकअप आप इस लिंक पर ले सकते हैं। बताते चलें कि यह अथॉराइज्ड लिंक है जिस पर साइन करते ही बैकअप डाटा मिल जाएगा।