10 टिप्स: ऐसे शुरू करें बात तो लड़कियों से नहीं पड़ेंगे झापड़
टिप नंबर एक: कभी किसी पुरुष मित्र को उसके बारे में जानकारी लेने या उसे अप्रोच करके आपसे मिलने का इंतजाम करने को ना कहें हमेशा किसी महिला मित्र को ही ये काम सौंपे, क्योंकि लड़किया किसी लड़की पर पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा भरोसा करती हैं।
टिप नंबर दो: पहली दूसरी मुलाकात में ही बेहद निजी सवाल ना पूछें बल्कि साधारण बातें ही करें। हल्के फुल्के पर सेंसिबल जोक्स शेयर करें।
टिप नंबर चार: कभी भी अपने बारे में कोई चीजी या क्रीपी सी टैग लाइन बोल कर उसे इंप्रेस करने की कोशिश ना करें, हीरोपंती वाली लाइन सबको आती नहीं मेरी जाती नहीं जैसी बातों से दूर रहें।
टिप नंबर पांच: किसी पार्टी में मुलाकात होने पर पहला सवाल उसे ड्रिंक ऑफर करने का बिलकुल ना करें बल्कि ये कोशिश उससे करीब 10 मिनट तक इधर उधर की बातचीत के बाद फ्रेंडली होने और ये देखने के बाद ही करें कि वो वाकई ड्रिंक ही लेने जा रही है।
टिप नंबर छह: बेशक लड़की से बात करते हुए कान्फीडेंट रहें पर ओवर कांफीडेंट बिलकुल ना हों। ना बेवजह नजरें झुका कर बात करें और ना ही उसको घूरते हुए जैसे एक्सरे कर रहे हों ऐसे बात करें। कभी मुस्करा कर उसकी तरफ देखें और कभी इधर उधर के माहौल पर नजर दौड़ाते हुए हल्की फुल्की बातें करें।टिप नंबर नौ: टिंडर जैसी डेटिंग साइट्स पर भी देखने की कोशिश करें कि क्या वो मौजूद है और उससे जानें की उसे क्या चीजें पसंद हैं।
टिप नंबर दस: सबसे आखिरी और जरूरी बात मुलाकात पहली हो या दसवी, बीसवीं लड़की के साथ हमेशा सज्जनता और ईमानदारी से पेश आयें।Relationship News inextlive from Relationship Desk