ट्रेन के नंबर में छिपी होती है यह जानकारी, जान लो काम आएगी
पांच डिजिट का होता है नंबरभारतीय रेलवे की प्रत्येक ट्रेन में पांच डिजिट का नंबर लिखा होता है। ट्रेन नंबर का पहला डिजिट 0 से 9 के बीच का होता है और इसमें हर एक अंक का अपना अलग मतलब होता है। तो आइए आप भी नंबर पहचानकर जानें ट्रेन के बारे में...पहला डिजिट -0- स्पेशल ट्रेन (समर, स्पेशल और हॉलीडे)1- लंबी दूरी की ट्रेन2- यह भी लंबी दूरी की ट्रेन को दर्शाता है, लेकिन ऐसा तब होता है जब ट्रेन का पहला डिजिट (4 डिजिट नंबर में से) 1 से शुरू होता है।3- यह कोलकाता सब अर्बन ट्रेन के बारे में बताता है।4- यह चेन्नई, नई दिल्ली, सिंकदराबाद और अन्य मेट्रोपॉलिटन शहर को दर्शाता है।5- कन्वेंशनल कोच वाली पैसेंजर ट्रेन6- मेमू ट्रेन7- यह डूएमयू और रेलकार सर्विस के लिए होता है
8- यह मौजूदा समय में आरक्षित स्थिति के बारे में बताता है9- यह मुंबई क्षेत्र की सब-अर्बन ट्रेन के बारे में बताता हैदूसरा और उसके बाद के डिजिट -
ट्रेन नंबर के दूसरे और उसके बाद के डिजिट का मतलब उसके पहले डिजिट के अनुसार ही तय होता है। किसी ट्रेन के पहले डिजिट 0, 1 और 2 से शुरू होते हैं तो बाकी के चार डिजिट रेलवे जोन और डिवीजन को बताते हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk