सोनाक्षी के साथ काम करने से नर्वस रजनीकांत
अपनी आने वाली फ़िल्म लिंगा के सेट पर सोनाक्षी सिन्हा पहुंचती हैं. और सीधे रजनीकांत की तरफ़ बढ़ती हैं.रजनीकांत को देखकर वो कहती हैं, "सर. ये मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मैं आपके साथ काम कर रही हूं. लेकिन साथ ही मैं बहुत नर्वस भी हूं."
ये सुनकर रजनीकांत कहते हैं, "अरे, नर्वस तो मैं हूं. तुम मेरे दोस्त की बेटी हो, और मैं तुम्हारे साथ इस फ़िल्म में हीरो हूं." इतना कहते ही दोनों हंस पड़े और फिर एक आरामदायक माहौल बन गया. रजनीकांत और अपने बीच हुई ये बातें सोनाक्षी सिन्हा ने मीडिया को बताईं, जब वो फ़िल्म 'हॉलीडे' के बारे में पत्रकारों से बात कर रही थीं.
'रजनी हैं कमाल'
रजनीकांत और सोनाक्षी सिन्हा के पिता शत्रुघ्न सिन्हा अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने 80 के दशक में कुछ फ़िल्मों में साथ काम भी किया है. रजनीकांत इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फ़िल्म 'रोबोट' में काम कर चुके हैं. ऐश्वर्या, रजनीकांत के क़रीबी मित्र अमिताभ बच्चन की बहू हैं.
रजनीकांत के बारे में सोनाक्षी कहती हैं, "वो तो बस कमाल हैं. कितने बड़े स्टार हैं लेकिन उनका बर्ताव सभी लोगों के लिए बिलकुल एक जैसा है. वो सबसे बड़े प्यार से मिलते हैं."
सोनाक्षी बताती हैं, "जब गाड़ी से जाते हैं तो चाहे कितने भी फैंस उन्हें क्यों ना घेर लें. गाड़ी का शीशा नीचे गिराकर सब लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं. शायद इसी वजह से वो इतने बड़े स्टार हैं और अब भी उनकी कामयाबी का सफर जारी है."
भारतीय ड्रेस ही क्यों ?
सोनाक्षी सिन्हा ने अब तक ज़्यादातर फ़िल्मों में भारतीय परिधान ही पहने हैं इसकी क्या वजह है ? सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं, "मैंने जोकर में वेस्टर्न ड्रेस पहने थे लेकिन अफ़सोस वो फ़िल्म किसी ने देखी ही नहीं. अब हॉलीडे में भी मैंने मॉडर्न कपड़े पहने हैं. उम्मीद है लोगों को मैं पसंद आऊंगी."
'हॉलीडे' में सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका है. इसके निर्देशक ए आर मुरुगदॉस हैं जो इससे पहले आमिर ख़ान को लेकर 'गजनी' बना चुके हैं. फ़िल्म छह जून को रिलीज़ हो रही है.
अक्षय-सोनाक्षी की जुगलबंदी
अक्षय कुमार के बारे में वो कहती हैं, "अक्षय का सेंस ऑफ़ ह्यूमर कमाल है. वो बड़े मज़ाकिया हैं. लेकिन ये फ़िल्म चरमपंथियों के स्लीपर सेल जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है. तो इस फ़िल्म के सेट पर उन्होंने ज़्यादा मज़ाक नहीं किया है. वो गंभीर ही रहे हैं."
सोनाक्षी और अक्षय ने 'राऊडी राठौड़', 'जोकर' और 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा' जैसी फ़िल्मों में साथ काम किया है, जिसमें 'राऊडी राठौड़' को छोड़कर बाक़ी दोनों फ़िल्में फ़्लॉप रहीं.