इंटरनेट से फ्री में भेजें मोबाइल पर मैसेज
बनाना पड़ता है एकाउंट
इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट हैं जो यूजर्स को फ्री में मोबाइल पर मैसेज भेजने की सुविधा देती हैं। हालांकि कभी-कभी तो यह सिंगल पर्सन तो कुछ वेबसाइट फ्री में ग्रुप मैसेज भेजने की फैसेलिटी दे रही हैं। इन वेबसाइट पर फ्री में एकाउंट बनता है। यह सर्विस नेशनल बेसिस पर होती है यानी कि देश के किसी भी कोने में रह रहे अपने सगे-संबंधियों को इंटरनेट के जरिए फ्री में मैसेज भेज सकते हैं।
यह है प्रोसेस :-
वैसे तो कई वेबसाइट हैं जो यह सर्विस देती है लेकिन सभी में एकाउंट बनाने का प्रोसेस लगभग समान होता है। तो आइए जानें क्या है वो तरीका....
1. www.xyz.com वेबसाइट पर जाएं।
2. रजिस्टर नाउ पर क्िलक करें।
3. बॉक्स में अपना नाम लिखें।
4. मोबाइल नंबर डालें।
5. ईमेल आईडी लिखें।
6. जन्मतिथि सेलेक्ट करें।
7. शहर चुनें।
8. स्क्रीन पर दिखाया गया कोड लिखकर चेकबॉक्स सेलेक्ट कर दें।
9. आखिर में रजिस्टर पर क्िलक करके सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।