आपने अब तक अल्‍कोहल और बीयर के शौक से होने वाले कई नुकसानों के बारे में सुना होगा पर कोकाकोला के घातक असर पर रिसर्च करने वाले पूर्व फार्मेसिस्‍ट नीरज नाईक ने अपनी नई रिसर्च में बताया है कि चिल्‍ड बियर और अल्‍कोहल के कुछ धूंट दिमाग आंखें ब्‍लैडर और ब्‍लड शुगर पर काफी सकारात्‍मक असर डालते हैं।

सोशली अवेयर भी करती है बियर
याहू हेल्थ की मद से बनाए एक ग्राफिक में नीरज ने बताया है कि कैसे आपके शरीर में प्रवेश करने के साथ ही आइस चिल्ड बियर अपना असर दिखाना शुरू कर देती है और आपको भूख, प्यास, तनाव से मुक्ति और यूरीन के डिस्चार्च के चलते सुकून महसूस होने लगता है। नीरज का कहना है कि सिर्फ इतना ही नहीं बीयर पीने के बाद आप काफी सामजिक रूप से भी चैतन्य हो जाते हैं और सभ्य व्यवहार करने लगते है। आपके अंदर संकोच कम होने लगता है। आप बीयर के प्रभाव में थोड़े ज्यादा बातूनी हो सकते हैं जिससे आप लोगों से खुल कर इंट्रैक्ट कर पाते हैं।
लिंग भेद और वजन के हिसाब से भी काम करती है ड्रिंक
नीरज की रिसर्च कहती है कि अल्कोहल ड्रिंक का असर स्त्री और पुरुषों पर अलग अलग तरह से होता दिखाई पड़ता है। उनका कहना है कि दिन में एक बीयर महिलाओं पर जितना असर डालती है उतने असर के पुरुषों को दो बीयर की जरूरत पड़ती है। इसी तरह का प्रभाव वजन के मामले भी पड़ता है। हल्के यानी दुबले लोगों को कम बीयर में ज्यादा प्रभाव पड़ता है।  शारीर में जल स्तर भी इस मामले में महत्वपूर्ण रोल प्ले करता है।

Pic courtesy by yahoo health


सेहत पर असर
अगर नीरज की माने तो सीमित मात्रा में बियर या अल्कोहल लेना लंबे समय में आपकी सेहत पर सकारात्मक असर डालती है। आपको हो सकता है शुरू में आंखें से धुंधला दिखता है पर नियमित ड्रिंक लेने के बाद आप का विजन इंप्रूव होने लगता है। इसी तरह ब्लड शुगर की मात्रा भी संतुलित होने लगती है। लगातार यूरीन डिस्चार्ज के कार आपके शरीर से टॉक्सिक तत्व तेजी से बाहर होते जाते हैं जिससे आप एसिडिटी और ओबेसिटी से राहत महसूस करते हैं।

नीरज नाईक की खोज पीने के साठ मिनट के अंदर कितना बुरा असर डालता है कोकाकोला आपके शरीर पर


नियमित रखें पीने की आदत को
इस रिसर्च का मतलब ये नहीं है कि आप आदी पीने वाले बन कर पीने के मामले में अति कर दें। जहां बीयर और अल्कोहल की संतुलित मात्रा आपकी सेहत को फायदा पहुंचाती है वहीं नियंत्रण से बाहर इसकी आदत बेहद खतरनाक हो सकती है। इससे आपके दिमाग, मसल्स, लीवर और हार्ट पर घातक असर हो सकता है। इसके खतरों में हार्ट अटैक, ब्लड कैंसर और हाई ब्लड प्रैशर भी शामिल हैं। तो इस रिसर्च को पीने का बहाना ना बनायें।

Posted By: Molly Seth