दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका है और सब लोग यही सोचते हैं कि अमेरिकन प्रेसिडेंट की सैलरी भी दुनिया के अन्य लीडर्स से ज्यादा होगी जबकि ऐसा नहीं है। इंडिया के पीएम का नाम कम सैलरी पाने वाले लीडर्स की लिस्ट में आता है। हम आप को आज दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं की तनख्‍वाह के बारे में बताने जा रहे हैं।


जस्टिन ट्रूडोकनाडा के प्रधानमंत्री बेहद स्मार्ट व्यक्ति हैं। जस्टिन को 2 लाख साठ हजार डॉलर सैलेरी मिलती है। एंजेला मार्केलजर्मनी की चांसलर एंजला मार्केल को सैलेरी के तौर पर 2 लाख 42 हजार डॉलर मिलते हैं। शिनजो अबेजापान के प्रधानमंत्री शिनजो अबे को 2 लाख 41 हजार डॉलर सैलेरी मिलती है। टेरेसा मेयूके की प्रधानमंत्री टेरेसा मे को सैलेरी के तौर पर 1 लाख 86 हजार एक सौ उन्नीस डॉलर मिलते हैं। मेटियो रेंजीइटली के प्रधानमंत्री मेटियो रेंजी को सैलेरी के तौर पर एक लाख 20 हजार डॉलर मिलते हैं। नरेन्द्र मोदी
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी खुद को देश का प्रधानसेवक कहते हैं। मोदी को सैलेरी के तौर पर 28 हजार आठ सौ डॉलर मिलते हैं।Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra