जानें कितनी गेंदें खेलकर कोहली बना पाए 10,000 रन
कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को खेला गया दूसरा वनडे मैच विराट कोहली के लिए यादगार बन गया। विराट ने इस मैच में नाबाद 157 रन की पारी खेलकर वनडे क्रिकेट में 10 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। ऐसा करने वाले वह दुनिया के 13वें और भारत के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सबसे तेज दस हजार रन बनाए हैं। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, सचिन को यहां तक पहुंचने में 259 पारियां खेलनी पड़ी थीं। वहीं कोहली ने 205 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले विराट कोहली के लिए 0 से 10,000 रन तक का सफर काफी यादगार रहा है। बीच में एक वक्त ऐसा आया जब उनके बल्ले से रन नहीं निकले। मगर कोहली ने 2014 के बाद से इतनी शानदार वापसी की उनके अंदर रन बनाने की भूख बढ़ती गई। पारी दर पारी वह नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम करते गए। शतक के मामले में सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सचिन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गए। अब वह दिन दूर नहीं जब वह तेंदुलकर को भी पछाड़ देंगे।