गोविंदा के जन्मदिन पर खास: अगर 'ऐ दिल है मुश्किल' का अयान होते गोविंदा और अलीजा बनतीं करिश्मा तो क्या होता
का एण्ड की: ये फिल्म एक ऐसे जोड़े की है जिसमें पत्नी ऑफिस जाती है और पति घर संभालता है। तो अगर आप को करिश्मा कपूर और गोविंदा की फिल्म हीरो नंबर वन याद हो तो उसमें गोविंदा ने अपनी प्रेमिका को हासिल करने के लिए घरेलू नौकर का किरदार बखूबी निभाया था। जो हर घरेलू काम बखूबी निभाता है और प्रेमिका के परिवार को पटाता है। यानि इस फिल्म में करिश्मा अपनी बहन करीना कपूर को और गोविंदा अजुर्न कपूर को आराम से रिप्लेस कर सकते थे।
तुम बिन टू: गोविंदा और करिश्मा कपूर ने तुम बिन टू की तरन और उसके दो पार्टनर्स अमर और शेखर की तरह कोई लव ट्रांयगल वाली फिल्म साथ में नहीं की पर दोनों अलग अलग ऐसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऐस में हम सोच सकते हैं कि अगर इस फिल्म में वे होते तो शायद एक मजेदार फिल्म बन कर तैयार होती। हसीना मान जायेगी की तरह की कोई फिल्म बन जाती।
स्पेशल प्लान: अगले साल फिल्मी दुनिया में श्रीदेवी के पूरे होंगे 50 साल, रिलीज होगी फिल्म मॉम
बार बार देखो: वैसे तो इस फिल्म में कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच जमाना नहीं बल्कि उनकी आपसी समझ जिम्मेदार है रिश्ते में दूरियां लाने की, जबकि गोविंदा और करिश्मा की फिल्मों में उनकी अंडरस्टैंडिंग ही उनके पर्दे पर एक दूसरे के लिए काम्पिटेबल दिखने में सबसे ज्यादा मदद करती थी। फिर भी ऐसा लगता है कि अगर ये दोनों जय वर्मा और दीया के रोल में होते तो बेहद स्वाभविक लगते।
मोहन जोदाड़ो: वैसे ऐसी कोई फिल्म गोविंदा और करिश्मा ने की तो नहीं है पर फिर भी कुली नंबर वन के उन दोनों के करेक्टर और फिल्म की कहानी को याद करें तो वे अनाथ बनें ऋतिक रोशन और करिश्मा उनके परिवार के हत्यारे की बेटी पूजा हेगड़े का रोल निभाती हुई अच्छी लगतीं।