फिटनेस ट्रेकिंग एप मूव्‍स जिसे हाल ही में फेसबुक ने परचेज किया है एप यूजर्स की फिटनेस एक्टिविटी ट्रेक करने के लिए एक सिंपल मेथड यूज करती है. आइए जानें कैसे फिट रखती है यह एप...


फोन को रखें साथ मेंइस एप में मैप फैसिलिटी अवेलेबल है. इस फैसिलिटी से आप मॉर्निंग वॉक की स्पीड और टोटल डिस्टेंस जान सकते हैं. रात को चैक करें सारे दिन का वर्कआउटएप के इस फीचर से आप उन प्लेसेज को एप में चैक इन कर सकते हैं जहां आप अक्सर जाते हैं. प्लेस चैक फीचर एप को आपके डेली लाइफस्टाइल के बारे में बताती है और एक्यूरेट फिटनेस स्टेटस देती है.नहीं करना पडे़गा ऑन
यह फिटनेस एप एक बार स्मार्टफोन में इंस्टॉल होने के बाद ऑटोमेटिकली ऑन रहती है. हालांकि इस एप को यूज करने के लिए आप को अपने फोन को हर रात को चार्ज करना होगा. अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप इस एप के ऑप्श्ानल बैटरी सेविंग मोड को यूज कर सकते हैं. यह मोड एक्टिव करने के बाद एप आईफोन की 40% तक बैटरी सेव करती है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra