कैसी होगी अरविंद की नयी कैबिनेट की शक्ल?
आम आदमी पार्टी के लीडर मनीष सिसोदिया, भावी सीएम अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं ऐसा लगता है कि इस बार की कैबिनेट में उनको दिल्ली के डिप्टी सीएम की पोस्ट मिल सकती है. लास्ट टाइम अरविंद की सरकार में मनीष कैबिनेट मंत्री थे. वैसे तो अरविंद अपनी टीम में अनुभव को तजरीह देंगे क्योंकि वे जानते हैं कि दिल्ली की जनता से जो बड़े बड़े वादे उन्होने किए हैं उन्हें पूरा करने के लिए एक्सपीयरेंस्ड सहयोगियों की जरूरत पड़ेगी. इसके बावजूद वो कुछ यंगस्टर्स को भी साथ ला सकते हैं ताकि एक पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे. पिछली सरकार से हट कर कुछ नए चेहरे केबिनेट में नजर आ सकते र्हैं.
ऐसा सुनने में आ रहा है कि जीतेंद्र तोमर, गोपाल राय, संदीप कुमार, सत्येंद्र जैन और असीम अहमद खान को केजरीवाल अपनी सरकार में मंत्री बना सकते है. सुनने में ये भी आ रहा है कि अरविंद की पिछली सरकार में मंत्री रहे सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, राखी बिड़ला और गिरीश सोनी को इस बार कैबिनेट से बाहर रखा जा सकता है.
जहां 14 फरवरी को चीफ मिनिस्टर की शपथ लेने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नूपुर शर्मा को हराया था तो मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से विधायक चुने गए हैं, जीतेंद्र तोमर त्रिनगर और गोपाल राय बाबरपुर सीट से विधानसभा तक पहुंचे हैं. सत्येंद्र जैन ने शकूर बस्ती, संदीप कुमार ने सुल्तान माजरा और असीम अहमद खान ने मटिया महल सीट से जीत हासिल की है.प्रधानमंत्री को न्यौता पार्टी के क्लोज र्सोसेज से पता चला है कि शपथ ग्रहण से पहले आप का रोड शो अब कैंसल कर दिया गया है. शपथ ग्रहण दोपहर 12 बजे होगा. इस इवेंट की तैयारी में टीम केजरीवाल पूरे जोश से जुट गयी है. सुनने में आया है कि आज सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे केजरीवाल उन्हेंत ओर उनके मंत्रीमंडल को भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए इनवाइट करेंगे. अन्ना हजारे को भी बुलाए जाने की खबर है. लेकिन इसके अलावा ये समारोह आम जनता के लिए ही होगा इसमें किसी सेलिब्रिटी को इनवाइट नहीं किया गया है.
Hindi News from India News Desk