अगर आप कहीं ऐसी जगह फंस गए हों जहां नेटवर्क काम करना बंद हो जाता है और आपका फोन भी टूट जाता है। तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल जंगलों या किसी सुनसान जगह पर घूमने वाले लोगों के लिए यह टूटा हुआ फोन एक हथियार बन सकता है। अगर कुछ ट्रिक्‍स अजमाईं जाएं तो ऐसी कंडीशन में सरवाइव करना थोड़ा आसान हो सकता है।

क्या हों जरूरी उपकरण :-
वैसे जब फोन टूटता है, तो उसका कौन सा उपकरण कब खराब हो जाए यह किसी को पता नहीं होता लेकिन अगर स्पीकर, एलसीडी स्क्रीन, मेटल, वायर, सर्किट बोर्ड और बैटरी सुरक्षित बच जाती है तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

(1) Fire Starting :-  

किसी भी मुश्िकल जगह में सबसे ज्यादा जरूरत प्रकाश यानी लाइट की होती है। ऐसे में आपको हैंडसेट से बैटरी और वायर को निकालना होगा और इनवॉयरमेंट से कुछ ऐसी चीजें ले लें जो तुरंत ज्वलनशील हों। इसके बाद बैटरी को किसी एक स्थान पर रख लें, फिर वायर लेकर उसके पॉजिटिव और निगेटिव नोड पर टच कराएं, कुछ सेकेंड तक टच कराते ही वायर काफी गर्म हो जाएगा। इसके गर्म होते ही ज्वलनशील चीजों को इसके ऊपर रख दें, ऐसा करते ही वह चीजें तेजी से जलने लगेंगी और आपको पर्याप्त रोशनी मिल जाएगा।

(2) Cutting Tools :-

अब अगर किसी विपरीत परिस्थति से लड़ना है, तो आपके पास कुछ ऐसे टूल्स होने चाहिए जो आपको सेफ रख सकें। इसके लिए सर्किट बोर्ड और मेटल यानी फोन के पीछे वाले कवर की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद कोई पत्थर लेकर उसपर सर्किट बोर्ड के किनारों को रगड़कर नुकीला बना लें। वहीं मेटल कवर के किनारों को भी पत्थर की मदद से तोड़ लें।

(3) Signal Mirror :-

फोन की एलसीडी स्क्रीन को मिरर बनाया जा सकता है। इसके लिए स्क्रीन को अपनी दोनों आखों के सामने रखते हुए अपने दूसरे हाथ की दो अंगुलियों को विक्ट्री वाले साइन की तरह स्क्रीन के सामने कुछ दूरी पर रखें। यहां ध्यान रहें कि आपका हाथ, प्रकाश और स्क्रीन तीनों एक सीध में रहें। ऐसा करने के बाद अगर आसमान में कोई रेस्क्यू व्हीकल होगा, तो यह दोनों अंगुलियों के बीच दिखाई देगा।
(4) Compass :-
कंपॉस बनाने के लिए फोन से स्पीकर और स्टील वायर को निकालकर रख लें। इसमें पेड़ की पत्ती का भी उपयोग किया जाएगा। सबसे पहले स्पीकर से मैग्नेट को अलग कर लें। इसके बाद स्टील वायर के एक हिस्से को कुछ सेकेंड के लिए मैग्नेट से रगड़ लें। इसके बाद पत्ती के ऊपरी और नीचे हिस्से को मिलाते हुए वायर लगा दें। ऐसा करने के बाद इस पत्ती को किसी छोटे तालाब में रख दें। पत्ती को पानी में रखते ही वायर का वह हिस्सा जो मैग्नेट में घिसा गया था, वह नॉर्थ की तरफ घूम जाएगा। इससे दिशा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
(5) Catching Food :-
अब अगर भोजन इकठ्ठा करने की बात आती है, तो इसके लिए सर्किट बोर्ड और मेटल को आपने पत्थर में घिसा था, वो यहां काम आ सकता है। नुकीले हुए सर्किट बोर्ड को किसी लकड़ी के ऊपरी हिस्से में कसकर बांध लें, यह एक तीर जैसा बन जाएगा। जिसकी मदद से पेड़ पर लगे फल आदि को आसानी से तोड़ा जा सकता है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari