कृति सेनन ने क्यों कहा परफॉर्म करना जरूरी है, क्रेडिट लेना नहीं
मुंबई (मिड-डे)। कृति सेनन डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर की अगली मूवी मिमी में एक सरोगेट मदर का रोल कर रही हैं। इस थीम को लेकर कृति कहती हैं कि वह अभी भी इस बात को लेकर श्योर नहीं हैं कि यह कैरेक्टर कैसे शेप लेगा। हालांकि, उन्होंने इसके लिए तैयारी जरूर शुरू कर दी है। उनके मुताबिक, 'मैं इधर-उधर झूलती हुई महसूस करती हूं क्योंकि मैं हर वक्त खुद से सवाल करती रहती हूं... जब सीन पूरा हो जाता है तब मैं थोड़ा स्टेबल फील करती हूं। शूटिंग का पहला दिन अच्छा गया जबकि मैं नर्वस थी।' कृति का कहना है कि पंकज त्रिपाठी जैसे काबिल को-स्टार्स की वजह से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ गया।जिम्मेदारी से नहीं लगता डर
मिमी के जरिए इस एक्ट्रेस पर जो जिम्मेदारी आई है, वह उसे अच्छी तरह समझती हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'हां, यह पहला मौका है जब कोई मूवी पूरी तरह से मेरे कंधों पर होगी, यह मुझे नर्वस के साथ-साथ एक्साइटेड भी करता है। मुझे जिम्मेदारी महसूस हो रही है और मैं इसमें अपना सब कुछ लगा दूंगी। इस मूवी की स्क्रिप्ट मुझे कॉन्फिडेंस देती है और लक्ष्मण सर के साथ मेरी रेपो खुद में मेरा यकीन बढ़ाती है। मैं किसी मूवी की जिम्मेदारी लेने से डरती नहीं हूं।'
'मूवी बनाना टीमवर्क होता है'जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इस बात का बुरा लगता है कि सारा क्रेडिट हीरो ले जाते हैं तो वह कहती हैं कि एक मूवी कोलैब्रेशन होती है। इस वजह से सभी को क्रेडिट मिलना चाहिए। कृति ने बताया, 'फिल्म कोई एक शख्स नहीं बनाता, यह टीमवर्क का नतीजा होती है। मेरे लिए परफॉर्मेंस जरूरी है, क्रेडिट नहीं।'यामी बोलीं अब फीमेल एक्टर्स को भी मिल रहे हैं अच्छे रोल, बताया किस लिए 'बाला' को कहा था हांएंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमीयह पहली बार होगा जब कृति एक सेंसिटिव टॉपिक वाला कैरेक्टर प्ले करेंगी पर वह कहती हैं कि इस मूवी में ह्यूमर भी होगा। उन्होंने बताया, 'एक तरफ जहां यह मूवी रियल इवेंट्स पर बेस्ड है और नेशनल अवॉर्ड विनिंग मराठी मूवी मला आई व्हायचंय से इंस्पायर्ड है, इसमें सरोगेसी के टॉपिक को एंटरटेनिंग तरीके से डील किया गया है, इमोशंस पर बिना फोकस खोए हुए।'hitlist@mid-day.com54वें बर्थडे पर शाहरुख के नाम से जगमगाया बुर्ज खलीफा, देखें वीडियो