इंदौर में कार की टक्कर से गिरी 4 मंजिला होटल की बिल्डिंग, 10 लोगों की मौत
होटल की बिल्डिंग कम से कम 50 साल पुरानीमध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ हादसा काफी दर्दनाक है। बचाव कार्य सहित पूरी स्थिति पर हम नजर रखें है। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों और घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बतादें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में सरवटे बस स्टैंड पर एमएस नामक का होटल है। इस चार मंजिला होटल की बिल्डिंग कम से कम 50 साल पुरानी बताई जा रही है।
तेज धमाके के साथ कुछ गिरने की आवाज आई
होटल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। कुछ देर में ही नगर निगम, आपदा प्रबंधन, फायर ब्रिगेड, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इस मामले को लेकर एक दूसरे होटल के कर्मचारी अजय राजपूत का का कहना है कि तेज धमाके के साथ कुछ गिरने की आवाज आई। इसके साथ पूरे क्षेत्र की लाइट चली गई। जब बाहर देखा तो धूल का गुबार और चीखने की आवाजे सुनाई दे रही थीं।