Aaj Ka Rashifal 30 April: कर्क राशि वालों के करियर में बदलाव के योग हैं, जो फायदेमंद होंगे, पढ़ें सभी राशियों का हाल
Horoscope Today 30 April 2021: अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: यह वर्ष कई क्षेत्रों में आपको उपलब्धियां प्रदान करने वाला साबित होगा. आपको अपने कार्यक्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. स्वयं को अधिक न उलझाएं. इस साल बुद्धि को स्थिर रखने की कोशिश करें.
मेष (Aries) : आज दांपत्य जीवन में जोश व उत्साह के साथ संबंधों का आनंद ले सकेंगे. प्रिय के साथ मिलने-जुलने के लिए पूर्वार्ध का समय बेहतर रहेगा. क्या न करें- अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. वृष (Taurus) : आज आप अपने करियर को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिससे आपको मानसिक तनाव मिल सकता है. योग और ध्यान करें. क्या न करें- अपने आप पर आवश्यकता से अधिक बोझ न डालें.मिथुन (Gemini) : आज आपकी मित्र मंडली में बढ़ोतरी होगी. अधिकांश समय आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. प्रिय पात्र को लेकर काफी भावुक रहेंगे. क्या न करें- आज खर्च की अधिकता से बचें.
May Monthly Horoscope 2021: सिंह व वृश्चिक राशि वालों के लिए इस माह प्रमोशन और उन्नति का योग है, पढ़ें सभी राशिफलकर्क (Cancer) : आज बिजनेस में बदलाव के योग बन रहे हैं. ये बदलाव आपके ही फेवर में रहेंगे. आपके व्यवसाय या नौकरी में प्रगति की संभावना है. क्या न करें- आज किसी पर आंखें बंदकर भरोसा न करें.
Born Today: Rohit Sharma, Cricketerवृश्चिक (Scorpio) : आज का दिन आपके लिए तोहफा है. खूब मजे में बिताएं, क्योंकि अच्छा मूड और कम तनाव आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है. क्या न करें- व्यापार वृद्धि की कोई योजना आज न बनाएं.
धनु (Sagittarius) : आज परिवार और ऑफिस दोनों में शांति, प्रेम और संतुष्टि का वातावरण बना रह सकता है. परिवार के साथ समय बीतेगा. क्या न करें- अपने सह-कर्मियों के साथ बेवजह न उलझें. मकर (Capricorn) : आपकी दिनचर्या में भी इस सप्ताह थोड़ा बदलाव हो सकता है. ऑफिस में कोई नया काम शुरू हो सकता है. ज्यादातर कामों में सफलता मिलने के योग हैं. क्या न करें- जल्दबाजी से बचें. कुंभ (Aquarius) : आज कोई अधिकारी या बड़ा आदमी आप से प्रभावित हो सकता है. लोगों के सामने अपनी बात रखकर उनसे मनवा लेंगे. ऑफिस में बड़े बदलाव का योग है. क्या न करें- व्यर्थ की बहस से बचें. मीन (Pisces) : आज दोस्तों के साथ टकराव को लेकर सावधान रहें. किसी विषय पर विचार नहीं मिलने से विवाद हो सकता है. क्या न करें- धैर्य न खोएं व अपने व्यवहार में रूखापन और कटुता न आने दें.