20 सितम्बर का राशिफल: आज का आपका दिन आनंददायी रहेगा, सफलता तथा यश-कीर्ति मिलेगी, लेकिन अनावश्यक विवाद न करें
कैसा रहेगा ये साल: इस वर्ष शेयर बाजार, ब्याज, कमिशन नौकरी तथा व्यवसाय में प्रगतिकारक योजना बनेगी। पैसे का लेन देन या उधारी संबंधित कार्य या व्यवसाय में लंबित पड़े काम पूरे होंगे। इसके अलावा प्रतिष्ठित लोगों के साथ पहचान से सरकारी काम पूरे होंगे।
Born Today : Mahesh Bhatt, Film directorमिथुन (Gemini) : स्त्री मित्रों से भेंट होगी तथा उनसे लाभ भी होगा। दोस्तों के साथ प्रवास-पर्यटन का आयोजन होगा। क्या न करें- असंयमित होकर कार्यों को संपादित न करें अन्यथा कार्य बिगड़ सकता है।
कर्क (Cancer) : वाहन चलाते समय ध्यान रखें तथा जलाशयों से दूर रहें। ऑफिस के काम से बाहर जाना पड़ सकता है। क्या न करें- किसी चीज का चयन सोच-समझकर करें, अन्यथा संकट आ सकता है।सिंह (Leo) : आपका आज का दिन मानसिक व्यग्रता से भरा रहेगा। आज भावना के प्रवाह में बह ना जाएं। क्या न करें- मुसीबतों का तत्काल निवारण करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है।
कन्या (Virgo) : आज आपकी सृजनशक्ति में अधिक निखार आएगा। विद्यार्थियों के लिए समय बहुत अनुकूल है। क्या न करें- आपके भीतर कुछ अहंकार युक्त भावनाएं पनप सकती हैं, उन्हें हावी न होने दें।तुला (Libra) : नौकरी और व्यावसायिक क्षेत्र में आपको सहकर्मियों का बहुत सहयोग मिलेगा। घर में आनंदपूर्ण वातावरण रहेगा। क्या न करें- छोटी छोटी बातों को विवाद की शक्ल न दें।आर्थिक राशिफल 15 से 21 सितम्बर: बिजनेस और निवेश में खूब लाभ होगा, लेकिन नौकरी में कोई नुकसान पहुंचा सकता हैवृश्चिक (Scorpio) : आज का आपका दिन आपके लिए आनंददायी होगा। आपके कार्य में सफलता तथा यश-कीर्ति प्राप्त होगी। क्या न करें- अनावश्यक विवादों से बचें।धनु (Sagittarius) : आज के दिन आप साहित्य की दुनिया की सैर करेंगे। स्वभाव में भावुकता विशेष तौर पर रहेगी। क्या न करें- किसी को अपशब्द न कहें। वाणी संप्रेषण पर ध्यान दें।
मकर (Capricorn) : आज विद्यार्थियों के लिए लाभकारी दिन है। यात्रा- प्रवास के लिए समय अनुकूल नहीं है। क्या न करें- गलत ढंग से धन कमाने का प्रयास न करें, ताकि गलतफहमी की स्थिति खड़ी न हो।
कुंभ (Aquarius) : व्यवसाय में सहकर्मियों का सहयोग भी आप को मिलेगा। क्या न करें- आपको अपनी कुछ आदतों पर नियंत्रण रखने की सलाह है। दूसरों की देखा-देखी काम नहीं करें।मीन (Pisces) : घर में शांतिपूर्ण वातावरण छाया रहेगा। अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे।शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होगा। क्या न करें- अपने संवाद में स्पष्टता लेकर आएं, नहीं तो गलतफहमी हो सकती है।