Horoscope 2022- Aries: नया साल मेष राशि वालों की लाइफ में लाएगा ये खुशियां और गम, पढ़ें संपूर्ण राशिफल
Horoscope 2022 Mesh Varshik Rashifal 2022 Yearly Horoscope Aries January 2022 : मेष राशि जनवरीः (चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो आ): इस माह इस राशि वालों का समय अनुकूल रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। राशि का मालिक अनुकूल स्थितियों में है। अर्थात अपनी दूसरी राशि वृश्चिक में है इसलिए इस राशि के जातक अधिक परिश्रम एवं अत्यधिक साहस से इस महीनें काम करने का साहस करेंगे। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को नई दिशा देने में सफल रहेंगे। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी यह माह अनुकूल रहेगा। जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा तो लाभप्रद स्थितियां बनी रहेगी। सेना पुलिस न्यायालय एवं डॉक्टरी पेशा से जुड़े लोगों के लिए यह माह अत्यधिक अनुकूल रहेगा। प्रमोशन या अच्छी जगह नियुक्ति का लाभ मिल सकता है। खिलाड़ियों के लिए भी कोई बड़ी विजय मिलने से वह रोमांचित हो सकता है। घूमने-फिरने या देशाटन का भी अवसर जातक को मिल सकता है। हनुमान जी की पूजा या सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से इस राशि वालों का माह अत्यधिक अनुकूल गुजरेगा।
Aries Horoscope February 2022: मेष राशि फरवरी: इस माह में भी मंगल धनु राशि में रहेगा, जो कि उसकी मित्र राशि है। इसलिए इस माह में भी मेष राशि वालों के लिए अनकुल परिस्थितियां बनी रह सकती है। मंगल के साथ शुक्र का जुड़ाव हो रहा है जो कि प्रेम संबंधों को बढ़ाने वाला योग बना सकता है। किसी से रागात्मक संबंध स्थापित हो सकता है। एक दूसरे से बात-चीत एवं आपसी समर्पण की भावना विकसित हो सकती है। निरन्तर सहयोगात्मक भावना से प्रेरित होकर जातक क्रियाशील बना रहेगा। इस माह इस राशि के जातक सूझ-बूझ से कार्य लेगें और अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास करेगें। कार्य-व्यापार की दृष्टि से माह अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। थोड़ा अनावश्यक प्रकार के खर्चें बढ़ेंगे। इसलिए सावधानी बनायें रखें। जिससे रागात्मक संबंध स्थापित होगा उस पर आवश्यकता से अधिक खर्च हो सकता है। इसलिए सावाधानी बनायें रखें। विरोधियों एवं प्रतिस्पर्धियों पर भी जातक दबाव बनाने में जातक सफल हो सकता है। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग भी बन सकता है।
Yearly Horoscope 2022 for money and Love Life: सभी राशि वालों के जीवन में ये बदलाव करेगा नया साल, पढ़ें अपना पूरा वार्षिक राशिफलAries Horoscope March 2022: मेष राशि मार्च: इस माह में थोड़ा मानसिक तनाव बढ़ेगा। विरोधी भी सक्रिय हो जायेंगे, जो कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफलता न मिलने से थोड़ा मायूसी का भाव बढ़ेगा, लेकिन साहस बनायें रखें। आने वाले समय में स्थितियां पटरी पर आयेगीं। व्यवसायिक दृष्टि से भी यह माह अनुकूल नहीं है इसलिए उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर पैसा लगायें की कार्य जल्दबाजी में न करें नहीं तो बड़ी परेशानी का योग बन सकता है। प्रेम-संबंधों में भी थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी पेशा वालों के लिए भी यह माह थोड़ा परेशानी वाला रहेगा। इसलिए किसी से भी अनावश्यक तर्क एवं लड़ाई झगड़ें से बचें। ध्रुत एवं चालाक लोगों से सावधान रहें नहीं तो वे किसी बड़ी परेशानी में जातक को उलझा सकते है। इस माह यदि जातक शनिवार को पीपल के नीचे तेल का दीपक जलायेगा तो परेशानियां कम आयेगीं और विरोधी भी प्रभावहीन हो जायेंगे और जातक राहत महसूस करेगा।
Monthly Horoscope-January 2022: आने वाला साल कैसे बदलेगा आपकी जिंदगी, पढ़ें जनवरी माह का राशिफलAries Horoscope April 2022: मेष राशि अप्रैल: यह माह भी जातक के लिए चुनौतीपूर्ण बना रहेगा। यद्यपि जातक सोच-समझकर कार्य करेगा। अनावश्क प्रकार की उलझनों एवं परेशानियों का भी प्रयास करेगा, लेकिन विपरीत परिस्थितियां जातक को तनाव दे सकती है। इसलिए सावाधानी से कार्य करें और अपने कार्यों को एक रणनीति के आधार पर सक्रिय बनायें रखें। इस सप्ताह प्रेम संबंधों में खटास-मिठास का वातावरण बना रहेगा। अत्यधिक खर्च की स्थितियां बनेगीं जिससे जातक तनाव महसूस कर सकता है विरोधियों की सक्रियता बनी रहेगी, जो विभिन्न तरह के मानसिक तनाव को बीच-बीच में दे सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें नहीं तो आर्थिक हानि का योग बन सकता है। कर्मठता एवं निडरता से जातक को आत्मबल प्रदान होगा और जातक भी जीवन में अपनी सक्रियता निभाने में सफल हो पायेगा इस माह अभी घूमने-फिरने का कम प्रयास करें तो अच्छा रहेगा नहीं तो आर्थिक भार बढ़ने से तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इस माह विष्णु जी की पूजा करने से व्यवधानों में कमी आयेगी विरोधी भी शांत होगें कार्यों में आई जड़ता भी समाप्त होगी।
Aries Horoscope May 2022: मेष राशि मई: इस माह इस राशि के जातक यह माह जातक के लिए अनुकूल परिस्थितियां लेकर आयेगा कोई बड़ा एवं महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो सकता है। जातक को निरन्तर अपनी सक्रियता बनाये रखनी होगी। ईष्ट मित्रों का सहयोग मिल सकता है। कई अनुकूल परिस्थितियां बनेगीं। जिसका लाभ यदि जातक चाहे तो उठा सकता है और भविष्य में आगे बढ़ने के यह जातक के लिए अनुकूल हो सकता है। इस माह में व्यवसाय करने वालों के लिए अनेक अवसरों का लाभ मिल सकता है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर अत्यधिक लाभ की स्थिति बन सकती है। विद्यार्थियों के लिए भी अनुकूल समय रहेगा। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। जातक अपने साहस एवं सूझ-बूझ से स्थितियों को नियन्त्रण में लाने में सफल हो सकता है यद्यपि माह के मध्य तक तनाव की स्थितियां रहेगी। माह के मध्य के बाद ही यह सब अनुकूल परिस्थितियां बनने लगेगीं। शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से अनेक परेशानियों का अन्त होगा।
पढ़ें साल 2022 का अपना बेजन दारुवाला अंक ज्योतिष भविष्यफल Aries Horoscope June 2022: मेष राशि जून: यह माह जातक के अति उत्तम रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक लाभ मिलेगा। हर क्षेत्रों में जातक को बढ़ने का अवसर मिलेगा। ईष्ट मित्रों का निरन्तर सहयोग बना रहेगा। जातक अपने परिश्रम एवं सूझ-बूझ से अत्यधिक लोकप्रिय होगा। निरन्तर क्रियाशील बने रहने से जातक कुछ बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्यों को सही दिशा देने में सफल हो सकता है। कार्य-व्यापार की दृष्टि से भी यह माह अनुकूल रहेगा। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद रहेगा। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें । समय अनुकूल है इसलिए गतिशीलता बनायें रखें। पढ़ाई-लिखाई में भी मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने का योग बन सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। विष्णु भगवान की पूजा करने से स्थितियां अधिक अनुकूल होगीं और जातक को बड़ा लाभ या पद मिल सकता है। Aries Horoscope July 2022: मेष राशि जुलाई: यह माह जातक के लिए बहुत अनुकूल रहेगी। जातक का महत्व बढ़ेगा। घर परिवार की समस्यायें भी दूर होगीं। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेंगे। जातक अपने साहस एवं उद्यम से कोई बड़ा कार्य करने में सफल हो सकता है विरोधी परास्त होगें। जातक यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में होगा तो उसे बड़ी सफलता मिल सकती है। घूमने फिरने या देश-विदेश की यात्रा का अवसर जातक को मिल सकता है। सेना पुलिस अदालती कार्यों से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। यदि जातक खेल-कूद से जुड़ा होगा तो कोई बड़ी विजयश्री मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है व्यापार आदि में लाभप्रद स्थितियां बनेगीं। जातक यदि बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगायेगा। तो बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ एवं सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से स्थितियां और अधिक अनुकूल हो सकती है। Aries Horoscope August 2022: मेष राशि अगस्त: इस माह महीने के मध्य तक स्थितियां अनुकूल बनी रहेगी। कई बड़े एवं महत्वपूर्ण कार्य आगे बढ़ेगें। सुख-सुविधाओं में भी उत्तरोत्तर अनुकूल स्थितियां बनी रहेगीं। जातक अपने कार्यों को नई दिशा देने में सफल होगा। व्यापार आदि की दृष्टि से भी स्थितियां अनुकूल होगीं। सप्ताह के मध्य के बाद से प्रतिकूल बनने लगेगीं। जातक यदि किसी स्त्री के मायाजाल में फँसेगा। तो बड़ी हानि हो सकती है। जातक के व्यक्तित्व पर भी सवालिया निशान उठ सकता है। इसलिए सावधानी बनायें रखें। सप्ताह के मध्य से पहले जितना हो सके कार्य पूरा कर लें मध्य के बाद से स्थितियां अनुकूल नहीं रहेगी। बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें। नहीं तो आर्थिक हानि की कोई बड़ी समस्या जातक को झेलनी पड़ सकती है। इस समय थोड़ा स्वास्थ्य पर भी ध्यान बनायें रखें। नहीं तो किसी बड़ी बीमारी की शुरुआत हो सकती है। विरोधी भी सक्रिय रहेंगे। इसलिए सावधानी बनायें रखें। लड़ाई-झगड़े से बचें। नहीं तो कोर्ट कचहरी तक मामला जा सकता है। समय थोड़ा संवेदनशील है। इसलिए विशेष सावधानी बनायें। यदि दबाव अधिक महसूस हो तो मंगलवार को लाल वस्तुओं का दान करने से राहत मिलेगी और दबाव में कमी आयेगी। यहां पढ़ें साल 2022 का अपना विस्तृत राशिफल... Aries Horoscope September 2022: मेष राशि सितम्बर: यह माह भी जातक के लिए अनुकूल नहीं रहेगा। विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से तनाव दे सकते है। सोच-समझकर निर्णय लें और सही दिशा में कार्य करने का प्रयास करें। प्रेम-प्रसंगों से हो सके तो दूरी बनायें रखें नहीं तो मानसिक एवं आर्थिक दोनों तरह की क्षति का योग है। घूमने-फिरने से बचें व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह बहुत अनुकूल नहीं है। इसलिए विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक पर दबाव बना सकते है। सोच-समझकर कार्य करते रहें हनुमान चालीस का पाठ करें तो महीने का अन्त आते-आते थोड़ी-सी राहत मिलने लगे। इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें लेन-देन से बचें, नहीं तो आर्थिक हानि का योग बन सकता है। क्रियाशील बने रहें और भविष्य की दृष्टि से नये कार्यों को नई दिशा देने का प्रयास करें। अभी कठिनाईयां रहेगीं लेकिन आने वाला समय अनुकूल हो सकता है। अपने ईष्ट देव की आराधना करते रहें। Aries Horoscope October 2022: मेष राशि अक्टूबर: अक्टूबर यह माह उतार-चढ़ाव के साथ जातक को गतिशील बनायें रखेगा। पढ़ाई-लिखाई में जातक का मन लगेगा। किसी बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए जातक निरन्तर प्रयासरत रहेगा। कार्य-व्यापार की दृष्टि से अनुकूल परिस्थितियां धीरे-धीरे बनने लगेगीं, लेकिन निरन्तर सावधानी बनायें रखें। घर परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने का जातक प्रयास करेगा। और उसमें बहुत कुछ सफलता भी मिल सकती है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें और कार्यों को गति प्रदान करते रहें। व्यवसाय की दृष्टि से स्थितियां थोड़ी अनुकूल रहेगीं। इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने से थोड़ी लाभप्रद स्थिति बन सकती है। घूमने फिरने का भी अवसर मिलेगा, लेकिन निरन्तर सावधानी बनायें रखें। बिना सोचे समझे किसी भी योजना परियोजना में अधिक धन लगाने से बचें, नहीं तो आर्थिक परेशानियां तनाव दे सकती है। ईष्ट मित्रों का थोड़ा थोड़ा सहयोग मिलने लगेगा और कई कार्य पटरी पर आयेंगे। इस माह जातक यदि गणेश जी की पूजा करेगा तो बाधायें खत्म होगीं और कई कार्य पटरी पर आयेंगे।Aries Horoscope November 2022: मेष राशि नवम्बर: मंगल की स्थिति थोड़ी कमजोर होने के कारण इस माह इस जातकों की स्थिति थोड़ा उतार-चढ़ाव वाली रहेगी। इसलिए निरन्तर सावधानी बनाकर ही आगे बड़े विरोधी प्रतिस्पर्धी बीच-बीच में थोड़ा तनाव दे सकते है, लेकिन जातक अपनी सक्रियता और दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ने में सफल होगा। बाधायें तो आयेगीं लेकिन आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा देने में जातक सफल होगा। जातक यदि सरकारी नौकरी मे होगा तो साथ के रहने वाले लोग कभी सहयोग करेंगे तो कभी विरोध करेंगे। इसी सहयोग एवं विरोध में जातक यदि विवेक से काम लेगा तो आगे बढ़ने में विशेष सफल हो सकता है।कार्य-व्यापार की दृष्टि से सप्ताह का मध्य भाग थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। इसबीच बाजार में पैसा लगाने से बचें। महीने के मध्य से स्थितियां अनुकूल होने लगेगीं। इसके बाद बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर बड़े लाभ की स्थिति बन सकती है इसलिए निरन्तर सावधानी बनायें रखें। यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण जरूर है लेकिन जातक के मन में विश्वास एवं अडिगता बनायें रखेगा। जिससे जातक चुनौतियों को झेलकर आगे बढ़ने में सफल हो सकता है। सामाजिक प्रतिष्ठा भी जातक अपने संघर्षों एवं परिश्रम से पाने में सफल हो सकता है। Aries Horoscope December 2022: मेष राशि दिसम्बर: इस माह विरोधी सक्रिय रहेगें। जातक के जीवन में कई चुनौतीपूर्ण स्थितियां बनेगीं, लेकिन जातक अपने अथक परिश्रम एवं साहस से चुनौतियों का मुकाबला करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करेगा। यद्यपि विरोधी एवं प्रतिस्पर्धी कड़ी चुनौती देगें, लेकिन जातक क्रियाशील बना रहेगा। अपनी सूझ-बूझ एवं राजनीतिक कला कौशल एवं राजनीतिज्ञों की सहायता से विरोधियों को परास्त करने में जातक अहम भूमिका निभा सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। खिलाड़ियों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा, लेकिन जातक यदि रणनीति से कार्य करेगा तो की बड़ी चुनौतियों को परास्त करने में सफल होगा। शासन प्रशासन से भी एक विरोधात्मक स्थितियां बनी रहेगीं लेकिन अपनी कूटनीति कुशल कार्यदक्षता से जातक कार्यों को पटरी पर लाने में सफल हो सकता है। व्यवसायिक स्थितियां भी उतार-चढ़ाव वाली रहेगीं। जातक यदि सोच-समझकर निर्णय लेगा तो कई कार्यों को पटरी पर लाने में सफल होगा। चुनौतियां तो अधिक है लेकिन जातक उन चुनौतियों के बीच अपने परिश्रम एवं विवेक से आगे बढ़ने में सफल होगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है। जातक यदि राजनीतिक दांव-पेच वाला होगा तो सही जगह पर सही हाथ पैर चलाने का बड़ा राजनीतिक लाभ मिल सकता है। जातक अपने आस-पास भी बड़ा उलटफेर करने में भी सफल हो सकता है इस बीच जातक यदि राहु का दान करता रहेगा तो विशेष उन्नति का योग बन सकता है। इस माह वाहन आदि भी सावधानीपूर्वक चलायें। नहीं तो चोट-चपेट लग सकती है।