बॉलीवुड में लोग अपनी निजी जिंदगी में होने वाली हलचल को छुपाते हुए नजर आते हैं वहीं बंदूकबाज अपने हर खूबसूरत लम्‍हे को अक्षरों की शक्‍ल देकर किताब पर उकेर दिया है। अपनी बॉयोग्राफी में उन्‍होंने अपने उन सभी रिश्‍तों का जिक्र किया है जो बॉलीवुड में स्‍ट्रगल के दौरान बने और टूटे। 25 अक्‍टूबर को उनकी किताब रिलीज हो रही है पर उससे पहले ही वो रंगीन रिश्‍तों के चलते सुर्खियों में आ गई है।

बॉलीवुड में नवाज ने लंबे समय तक किया है स्ट्रगल

फिल्म सरफरोश में जेल के अंदर आमिर खान के कहने पर इंस्पेक्टर सलीम जिस युवक के ऊपर फायर करता है वो कोई और नहीं बंदूकबाज नवाजुद्दीन सिद्दकी है। नवाज ने बॉलीवुड में एक लंबे समय तक स्ट्रगल किया पर एक्टिंग में उनकी धार समय के साथ और तेज होती गई। खुद को रंगभेद का शिकार बताने वाले नवाज ने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को आकर्षित कर लिया। लोग उनकी एक्टिंग के दिवाने हो गए। नवाज ने अपनी बॉयोग्राफी 'एन आर्डिनरी लाइफ' में अपनी जिंदगी के वो पन्ने खोले जिन्हें लोग क्लिप लगा कर बंद रखते हैं।

न्यूयॉर्क की एक कॉफी शॉप से शुरु हुई थी सुजैन की लव स्टोरी

सुजैन के बारे में नवाज बताते हैं कि 2006 से इंडस्ट्री ने मुझे नोटिस करना शुरु कर दिया था। उस दौरान जिंदगी की गाड़ी कुछ रफ्तार में थी। न्यूयॉर्क सिटी के एक कैफे पर मैं अपने दोस्त के साथ बैठा था। तभी मेरी नजर एक बेहद खूबसूरत सी वेट्रेस पर पड़ी। वो मुझे ही देख रही थी। तभी उसने पूछा तुम एक्टर हो ना।  मैनें कहा हां। मैने पूछा तुम ने मेरी कौन सी फिल्म देखी है। उसने कहा गैंग्स ऑफ वसेपुर पर कुछ सोचने के बाद उसने कहा नहीं कोई और फिल्म देखी है। वो याद करते हुए बोली नहीं, नहीं, लंचबॉक्स। इसके बाद हमने बात करना शुरु कर दिया। वो न्यू जर्सी से थी और न्यूयॉर्क में रहती थी। हम मिले और एक दूसरे के प्यार में डूब गए। कुछ दिनो बाद वो मुंबई आई और उसने मेरे साथ रहना शुरु कर दिया पर वीजा एक्सपायर होने के कारण उसे वापस लौटना पड़ा।   

 

जब निहारिका के इश्क में कैद हुआ बंदूकबाज

तब मैं मिस लवली की शूटिंग कर रहा था। उसमें मेरी को-स्टार निहारिका सिंह थी। शूटिंग चल रही थी लेकिन पता नहीं मुझे लगा कि वह मेरी किसी बात से नाराज है। वह पहले अच्छे से बात करती थी लेकिन अब रूठी-रूठी सी रहने लगी। मैंने बहुत बार यह जानने की कोशिश की आखिर बात क्या है लेकिन वह कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थी। फिर एक दिन मैंने उसे अपने घर मटन खाने के लिए इंवाइट किया। यह मेरी खासियत थी मुझे यही अच्छे से बनाना आता है। वह मान गई। उसने न सिर्फ मटन खाया बल्कि मेरी तारीफ भी की। इसके बाद उसने भी मुझे घर पर इंवाइट किया और कहा तुम मेरे घर आओ नवाज। मैं तुम्हारे लिए मटन बनाऊंगी। 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra