हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने आज चुनाव सुधारों पर सरकार के साथ प्रस्‍तावित बातचीत रद्द कर दी. प्रदर्शनकारियों ने यह फैसला उस वक्‍त किया जब लोगों की भीड़ ने उन्‍हें सड़कों से खदेड़ने की कोशिश की.

नियंत्रण वाले क्षेत्र से खदेड़ा
आज सुबह प्रदर्शनकारियों को लोगों की भीड़ ने खदेड़ना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों को उस जगह से खदेड़ा गया, जहां उनका नियंत्रण था. प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले संगठनों में से एक हांगकांग फेडरेशन ऑफ स्टूडेंट्स ने कहा कि उनके पास बातचीत रद्द करन के सिवा और कोई विकल्प नहीं था. इसके साथ ही इन्होंने अपने बयान में कहा कि सरकार मांग कर रही है कि सड़कें खाली की जायें. हम हांगकांग के लोगों से अपील करते हैं कि वे हमारी स्थिति की रक्षा के लिये आगे आयें और लड़ाई को उसके अंजाम तक पहुंचायें.

एक सप्ताह से बंद है शहर

चीन के हांगकांग में प्रदर्शनकारियों के धरने के दौरान चीनी शहर के मध्य इलाके पूरे सप्ताह तक बंद रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी लियुंग के इस्तीफे के लिये तथा बीजिंग को पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश में पूर्ण लोकतंत्र स्थापित करने की गारंटी की मांग पूरी करने के लिये कल आधी रात तक मोहलत दी थी. लियुंग के कार्यालय को हजारों प्रदर्शनकारियों ने घेरा हुआ था . हालांकि इस दौरान उनके और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया था. आधी रात से कुछ मिनट पहले लियुंग आये और पद छोड़ने से इंकार कर दिया. लेकिन गतिरोध खत्म करने के लिये उन्होंने एक प्रमुख छात्र समूह ने वार्ता की पेशकश की, जो कि अब रद्द हो चुकी है.

चुनाव होने तक करूंगा काम

लियुंग ने कहा,'मैं इस्तीफा नहीं दूंगा क्योंकि मुझे चुनाव तक अपना काम जारी रखना है. दो दिन की सार्वजनिक छुट्टी के बाद हांगकांग में आज से कामकाज होना है, लेकिन सड़कों पर प्रदर्शनकारी फैले हुये हैं.' लियुंग ने कहा कि वह हांगकांग फेडरेशन ऑफ स्टूडेंट्स (एचकेएफएस) के साथ बातचीत के लिये मुख्य प्रशासनिक सचिव केरी लाम को नियुक्त करेंगे. एचकेएफएस आंदोलनकारी छात्र समूहों में से एक है. एचकेएफएस ने अपने एक बयान में कहा कि वह लाम से मिलेगा लेकिन उसने लियुंग के इस्तीफे की मांग दोहराते हुये कहा कि ऐसा न होने पर उसका आंदोलन जारी रहेगा. 

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari