वास्तविक लोकतंत्र को लेकर हांगकांग की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी
वास्तविक लोकतंत्र की मांग
हांगकांग में इन दिनों जनव्यापी आंदोलन का नया नमूना फिर सामने आ रहा है. पिछले साल दिसंबर में 'अंब्रेला मूवमेंट' की समाप्ति के बाद 'वास्तविक लोकतंत्र' की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी रविवार को सड़कों पर उतर आये. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सभी प्रदर्शनकारी 2017 में अपनी पसंद की सरकार का चुनाव करने का अधिकार मांगते हुये इस आंदोलन से जुड़े हैं. फिलहाल, ये प्रदर्शनकारी सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट को वोट दे पायेंगे, जोकि चीन द्वारा चुन लिये गये हैं.
'झूठा लोकतंत्र नहीं चाहते'
आपको बताते चलें कि, इस प्रदर्शन से जुड़े कई लोगों ने छतरी लेकर नारे लगाये. फिलहाल पिछले साल से ही छतरी इन प्रदर्शनकारियों का प्रतीक बना हुआ है. दरअसल प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा छोड़े गये आंसू गैस से बचने के लिये इन छतरियों का यूज किया था. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने सरकार की आलोचना करते हुये 'झूठा लोकतंत्र नहीं चाहते' इस तरह के नारे लगाकर अपना विरोध जताया.
सुरक्षा अधिकारियों ने संभाली कमान
सड़कों पर प्रदर्शनकारियों के जाम से बचाने के लिये रविवार को 2000 अधिकारियों सहित पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से काई एक्शन नहीं लिया गया है. गौरतलब है कि, पिछले कई महीनों से हांगकांग के राजनीतिक महकमे में हलचल मची हुई है. दिसंबर में हजारों स्थानीय लोग शहर के विभिन्न हिस्से में जमा हो गए थे और मुख्य सड़कों पर यातायात जाम कर दिया था. हालांकि उस दौरान उन्होंने अपना प्रदर्शन भले ही समाप्त कर दिया था, लेकिन लोकतंत्र को लेकर अपनी मांग जारी रखी थी.