38 दिन में 17 सिम! जानें क्यों दंगों की मिस्ट्री बॉक्स बन गया हनीप्रीत का आईफोन
पुलिस को मिला हनीप्रीत का आईफोन
पंचकूला पुलिस को विपासना इंसान द्वारा हनीप्रीत का आईफोन मिला है। आईफोन पर फिंगर प्रिंट सिक्योरिटी गार्ड है जिसे सिर्फ हनीप्रीत ही खोल सकती है। पुलिस जब विपासना इंसान से क्रॉस क्वेश्चन कर रही थी तो हनी ने चार बार उस फोन को अनलॉक करने की बात कही। फोन और आई क्लाउड एकाउंट से फाइल्स डिलीट की गई हैं। साइबर एक्सपर्ट उन फाइल्स को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं। फोन से डिलीट है सारा डाटापुलिस की माने तो 26 अगस्त को जब हनीप्रीत ने विपासना को अपना मोबाइल दिया तो इससे पहले ही वो अपने फोन से सभी जरूरी चीजें हटा चुकी थी। पुलिस ने जब हनीप्रीत से फोन को नुकसान पहुंचाने की बात पूछी तो उसने कहा कि इस बारे में उसे कुछ नहीं पता है। किसने फोन का पूरा डाटा उड़ा दिया वो नहीं जानती है। हनीप्रीत का आईफोन साइबर एक्सपर्ट के पास है और वो उससे डिलीट किए हुए डाटा को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं। हनीप्रीत के अपने फोन से लोगों को भड़काने वाले वीडियो भेजे थे।
फोन पर हनीप्रीत ने यूज किए 17 सिमकार्डराम रहीम के जेल जाने के बाद हनीप्रीत इंसान 38 दिनो के लिए गायब हुई थी। इस दौरान हनीप्रीत ने अपने फोन पर करीब 17 सिमाकार्ड प्रयोग किए थे। अक्टूबर 3 को जब उसे हिरासत में लिया गया तब उसके पास उसका फोन नहीं था। पुलिस उस इंसान की तालश कर रही है जिसका फोन हनीप्रीत ने प्रयोग किया था। हनीप्रीत ने बताया कि वो व्हाटसएप के जरिए डेरा समर्थकों से टच में रहती थी। हनीप्रीत और सुखदीप कौर को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।
National News inextlive from India News Desk