होंडा लाएगी सस्ती और छोटी कार
होंडा लाएगी भारत में सस्ती कारें
होंडा मोटर्स ने भारत में सस्ती कारें लांच करने का मन बना लिया है. कंपनी ने इस संबंध में अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि कंपनी भारत में अपने पिछले मॉडल्स की सफलता से खासी प्रभावित है और चार से पांच लाख रुपये की रेंज में दो नई कारें लांच कर सकती है.
सस्ती एसयूवी और स्माल कार
होंडा की इस नई पेशकश में कंपनी ने भारत में सस्ती एसयूवी और स्माल कार लांच कर सकती है. गौरतलब है कि कंपनी ने इन कारों की कीमत को कम रखने के लिए इनके पुर्जे भारत में बनाने का फैसला किया है. इससे कार की ऑवरऑल कॉस्ट में खासा अंतर आने की संभावना है.
कारें बनना हुई शुरू
इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के प्रेसीडेंट और सीईओ योशियुकी मात्सुमोतो ने बताया कि इस प्रक्रिया में एक स्माल कार बनना शुरू हो गई है. हालांकि इस कार को बनने में कितना वक्त लगेगा यह कहना मुश्किल है. गौरतलब है कि इंडिया में लोग स्माल कार खरीदना पसंद करते हैं और टोटल कार सेल्स में दो तिहाई हिस्सा सिर्फ स्माल कारों का ही होता है.
मारुति को देगी टक्कर
होंडा की यह नई स्माल कार मारूति की फेमस वेगन आर, शेवरले बीट और हुंडई आई-10 को कड़ी टक्कर दे सकती है. उल्लेखनीय है कि होंडा आने वाले समय में रिसर्च एंड डेवलपमेंट का काम भी इंडिया में शिफ्ट कर सकती है.