होंडा मोटरसाइकिल एंड स्‍कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी 40वीं एनीवर्सिरी सेलिब्रेशन के मौके पर दो नई बाइक्‍स को लॉन्‍च किया. कंपनी की यह दोनों बाइक्‍स लॉंग ड्राइव पर जानें वालों के बिल्‍कुल मुफीद है.

युवाओं को करेगी आकर्षित
आमतौर पर आपने बाइक्स के बहुत से शौकीनों को देखा होगा, जिन्हें लॉंग ड्राइव करना काफी पसंद होता है. होंडा ने ऐसे ही कस्टमर्स को ध्सान में रखते हुये अपनी दो नई बाइक्स को लॉन्च किया है. होंडा की पहली बाइक Gold Wing GL1800 है, जिसकी कीमत 28.5 लाख है. वहीं दूसरी Pearl Grey White बाइक है, जिसकी कीमत 31.5 लाख रुपये है. गौरतलब है कि यह प्राइस न्यू-दिल्ली के एक्स शोरूम के हैं. कंपनी का मानना है कि यह दोनों बाईकें युवाओं को काफी आकर्षित करेंगी.
1832सीसी की है गोल्ड विंग
अब अगर इन बाइक्स के फीचर्स की बात करें तो यह दोनों बाइकें लॉंग राइड के लिये आरामदायक हैं. इसमें 6 सिलेंडर 1832सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा हुआ है. इसके अलावा इसका बॉडी फ्रेम लाइटवेट ट्विन स्पेयर एल्यूमीनियम से बना हुआ है. इस बाइक की हैंडलिंग को स्टेबल करने के लिये वन-साइडेड प्रो आर्म स्विंग गार्म लगाया गया है. होंडा की इन दोनों बाइक्स में आपको 5 पोजीशन हीटेड ग्रिप और फूट वार्मिंग सिस्टम मिलेगा. इसके साथ ही आप अगर गानों के शौकीन हैं तो इसमें आपके लिये साउंड सिस्टम की भी सुविधा मिलेगी. वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम फिट किया गया है. हालांकि Gold Wing में कंपनी ने एयरबैग की भी सुविधा दी है. वहीं बाइक के बैकसाइड में लगेज के लिये काफी स्पेस दिया गया है.
अच्छा रिस्पांस देखकर लिया डिसीजन
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रेसीडेंट और सीईओ केता मुरामत्सु का कहना है, हम इंडिया में अपनी इस बाइक को लॉन्च करके काफी एक्साइटेउ हैं. वहीं सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसीडेंट यदुवीर सिंह ने बताया हमें ऑटो एक्सपो 2014 में मिले गुड रिस्पांस की बदौलत इन बाइक्स को लॉन्च करने का डिसीजन लिया. यह मारे लिये काफी चैलेंजिंग है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari