होंडा ने 60000 रुपये तक बढ़ाए कारों के दाम, दूसरी कंपनियां भी खड़ी हुईं लाइन में
दामों में भारी बढ़ोत्तरी
नए साल के पहले सप्ताह से ही कार्स के दामों में भारी बढ़ोत्तरी होने लगी है. सबसे पहले होंडा कार्स ने अपने दामों को बढ़ाया है. सूत्रों की माने तो होंडा के बाद मारुति सुजुकी, ह्युंदई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जनरल मोटर्स भी जल्द ही कीमतें बढा़ने जा रही है. इन कंपनियों के रेट भी एक दो दिन में ही बढ जाएंगे. होंडा कार्स इंडिया ने अपने वाहनों के दामों में एक अच्छी खासी बढ़ोत्तरी की है. पेट्रोल संस्करण 33,000 रूपए से 46,000 रुपये जबकि डीजल संस्करण 37,000 से 48,000 रुपये महंगा हो गया है. नई कीमतों के मुताबिक होंडा की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज की कीमत में 19000-26000 रुपये तक बढ़ाए गए हैं. वहीं एंट्री लेवल कार ब्रियो की बढ़ी कीमत 15000-18000 रुपये पहुंच गई. कंपनी ने प्रीमियम स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल सीआर-वी की कीमत 60,000 रुपये बढ़ाई और यह अब 20.85 लाख रुपये से 24.96 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है.
एक्साइज ड्यूटी खत्म हुई
हालांकि अभी होंडा कार्स ने अपनी हाल ही में लॉन्च हुई एमपीवी मोबिलियो के दामों पर कोई फैसला नहीं लिया है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा है एमवीपी मोबिलियो को लेकर विचार विमर्श हो रहा है, लेकिन अभी किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाए हैं. उन्होंने कहा कि कीमतों में ये बढ़ोतरी एक्साइज ड्यूटी की छूट खत्म होने और लागत में बढ़ोतरी की वजह से की गई है. सरकार की तरफ से वाहन उद्योग तथा टिकाऊ उपभोक्ता क्षेत्र को दी जा रही उत्पाद शुल्क छूट 31 दिसंबर 2014 के बाद नहीं दी जा रही है. जिसके बाद से ही कंपनी ने यह फैसला लिया है.