बदलते मौसम में फटे होठों से बचाएंगे 5 टिप्स
जमकर पिएं पानी और जूसबदलते मौसम में पानी और जूस आपके लिए सबसे अच्छे दोस्त साबित हो सकते हैं. पानी पीने से आपके मसल्स और स्किन में मौसम की मार झेलने की क्षमता बनी रहती है. इसलिए गर्मी के मौसम में जितना अधिक हो सके आपको पानी और जूस पीते रहना चाहिए. इसमें आप रसीले फल भी खा सकते हैं. साथ रखें कोई अच्छा लिप बामगर्मियों में अगर ऑलरेडी आपके होंठ फट चुके हैं तो आपको अपने लिए एक पर्सनल लिप बाम खरीदना ही होगा. किसी प्रतिष्ठित कंपनी के लिप बाम को यूज करने से आप फटे होंठों को ठीक कर लेंगे. खीरा भी है यूजफुल
अगर आपको घरेलु इलाज ही करना है तो आप खीरे से भी अपने होठों को ठीक कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस खीरे की स्लाइसों को लिप्स पर रखना होगा. 5 से 10 मिनट तक ऐसा करने से आपके लिप्स ठीक हो जाएंगे. सोने से पहले लगाएं लिप बामफटे होठों को दुरस्त करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप सोने से पहले फटे हुए होठों पर लिप बाम लगा लें. ऐसा करने से रातभर में आपके फटे हुए लिप्स में आराम मिल जाएगा. बदल कर देखें टूथपेस्ट
अगर इन सभी उपायों को आजमाने के बाद भी आपको फटे हुए होठों से राहत नहीं मिल रही है तो आपको अपना टूथपेस्ट बदलकर देखना चाहिए. ऐसा संभव है कि आपके टूथपेस्ट में यूज किए गए अवयव आपके लिप्स साइडिफेक्ट दे रहे हों.