यूपी में 21 नये थानों के लिये 901 पदों को मंजूरी
lucknow@inext.co.inLUCKNOW : सीएम योगी आदित्यनाथ के 16 जिलों में 21 नये थाने व 12 पुलिस चौकियां खोले जाने की घोषणा के बाद गृह विभाग ने पुलिसकर्मियों के 901 नये पदों को मंजूरी दे दी है। ताकि जल्द नये थाने व पुलिस चौकियां वजूद में आ सकें। उल्लेखनीय है कि सीएम ने कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के इरादे से नये थाने व पुलिस चौकियां खोलने की घोषणा की थी।थानों पर महिलाओं की हेल्प करेगा डेस्कबलरामपुर में दो नये थाने
गाजियाबाद में पुलिस थाना कौशाम्बी व टीलामोड़ गौतमबुद्धनगर में थाना फेस-1 व सेक्टर 142, लखीमपुर खीरी में थाना पढुआ व माडर्न महिला थाना, बलरामपुर में थाना गैडास बुजुर्ग व माडर्न थाना उतरौला, कौशाम्बी में थाना कडाधाम, श्रावस्ती में माडर्न पुलिस थाना, वाराणसी में थाना सिन्धौरा, बुलंदशहर में चोला पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थाना चोला, अलीगढ़ में थाना महुआखेड़ा व रोरावर, फीरोजाबाद में माडर्न थाना रजावली, प्रतापगढ़ में लीलापुर माडर्न पुलिस थाना, कानपुर देहात में थाना झींझक, कानपुर नगर में साढ़ पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थाना साढ़, चित्रकूट में थाना भरतकूप, संतकबीरनगर में थाना बेहरकला, अमरोहा में थाना रहरा के अलावा 11 जिलों में 12 नई पुलिस चौकियों के लिए शासन ने पुलिसकर्मियों के 901 पदों को स्वीकृत दे दी है। नई पुलिस चौकियां बागपत, प्रतापगढ़, गौतमबुद्धनगर, संभल, गोंडा, आगरा, बाराबंकी, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, जालौन व बलिया में खुलेंगी।