जानिए, क्यों जेनिफर लोपेज अपने बच्चों को गैजेट्स से रखती हैं दूर
क्या है कारण
इसको लेकर जेनिफर कहती हैं कि वह अपने बच्चों को हफ्ते में सिर्फ एक बार ही आईपैड देती हैं. उसके पीछे वो बच्चों की सुरक्षा और उनकी पढ़ाई को कारण बताती हैं. अपने पूर्व पति मार्क एंथनी के साथ अपने जुड़वा बच्चों, सात वर्षीय मैक्स और एमी की मां जेनिफर लोपेज इस मामले में उनके साथ काफी सख्त रहती हैं. जेनिफर कहती हैं कि सिर्फ रविवार को वो बच्चों को उपकरणों के साथ खेलने की अनुमति देती हैं.
क्या कहती हैं जेनिफर
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया, 'रविवार को नाश्ता देर से होता है. हम देर तक सोते हैं. रविवार सिर्फ लुत्फ लेने का दिन होता है, बच्चे आईपैड का इस्तेमाल करते हैं, वीडियो गेम भी खेलते हैं, क्योंकि वे अन्य दिन स्कूल जाते हैं और उन्हें पूरे हफ्ते ऐसा करने को नहीं मिलता.
ताकि बच्चे न रहें हमेशा गैजेट्स में व्यस्त
इसके आगे उन्होंने कहा, 'बच्चों को स्कूल में अच्छा प्रदर्शन करना होता है. पूरे हफ्ते के बाद उन्हें मस्ती भरा एक रविवार मिलता है. मैंने ऐसा इसलिए किया है, ताकि वे अन्य काम कर सकें.' जेनिफर लोपेज ऐसा बिल्कुल नहीं चाहतीं कि उनके बच्चे हमेशा गैजेट्स में ही व्यस्त रहें.
Hindi News from Hollywood News Desk