जूलिया रॉबर्ट्स जिनको बायोलॉजी के डर ने बना दिया अमेरिका की 'स्वीटहार्ट'
कानपुर। हॉलीवुड की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स ने अमेरिका के फेमस टेलीविजन शो TheEllenShow पर अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी यह अहम बात शेयर करते हुए बताया था कि जब वो टीन ऐजर थीं, तो उन्हें महसूस होता था कि उनके पास जानवरों को हैंडल करने और उनके साथ बात करने की अनोखी काबिलियत हैं। तो अपने इस इंटरेस्ट को आगे बढ़ाते हुए जूलिया ने जानवरों का डाक्टर बनने की ठान ली। उसके बाद जो हुआ वो वाकई मजेदार था।
साइंस और बायोलॉजी सब्जेक्ट से डरकर बदला फैसला
जूलिया ने इसके बाद अपनी पढ़ाई का रुख मोड़ते हुए साइंस और बायोलॉजी सब्जेक्ट सलेक्ट कर लिए, लेकिन जैसे जैसे उन्होंने यह सब्जेक्ट पढ़े, तो उन्हें मालूम पड़ा कि ये तो बहुत ही ज्यादा कठिन हैं। फिर क्या था, जूलिया ने खुद को समझाया कि वो सच में जानवरों की डाक्टर नहीं बन पाएंगी और इसके बाद उन्होंने जर्नलिज्म की पढ़ाई की, लेकिन फाइनली वो एक्टर बन गईं। वैसे कमाल की बात तो यह है कि उनका अंतिम फैसला वाकई सही था। अगर वो ऐसा नहीं करतीं तो हॉलीवुड समेत दुनिया को ऐसी शानदार एक्ट्रेस भला कैसे मिल पाती।
जूलिया कैसे बनीं अमेरिका की 'स्वीटहार्ट'
बता दें कि जूलिया ने साल 1988 में सैटिसफैक्शन मूवी से ऑफिशियली फिल्मी दुनिया में कदम रखा। हालांकि एक साल पहले ही वो टीवी शोज में छोटे रोल करना शुरु कर चुकी थीं। इसके बाद साल 1990 में आई प्रिटी वूमन मूवी से जूलिया को सबसे बड़ी पहचान मिली। इस मूवी में अपने बेहतरीन और यादगार किरदार के कारण उन्हें अमेरिका की 'स्वीटहार्ट' के नाम से पुकारा जाने लगा। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर ऑस्कर से लेकर तमाम फेमस अवार्ड में नॉमिनेट भी किया गया था। हालांकि साल 2000 में आई उनकी मूवी Erin Brockovich ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड दिलवाया।