हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जोडी फ़ॉस्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड अलेक्ज़ेंड्रा हेडिसन से शादी कर ली है. फ़ॉस्टर के प्रतिनिधि ने इस बात की पुष्टि की है.

शादी की पहली सूचना 'ब्रॉडकास्ट ई! फ़र्स्ट' की ओर से जारी की गई है. जानकारी के अनुसार फ़ॉस्टर ने अपनी फोटोग्राफर गर्लफ्रेंड हेडिसन से एक हफ्ते पहले शादी की. ऑस्कर विजेता अदाकारा जोडी ने पिछले साल हुए 'गोल्डन ग्लोब अवार्ड' में पहली बार बताया था कि वे समलैंगिक हैं.
अदाकारा जोडी फ़ॉस्टर और उनके पूर्व पति सिडनी बर्नार्ड के बीच का 20 साल लंबा वैवाहिक संबंध आपसी सहमति से साल 2008 में खत्म हो गया था. इस शादी से फ़ॉस्टर के दो बेटे भी हैं. हालांकि इस शादी के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
अभिनय का सफर
फोटोग्राफर हेडिसन इससे पहले चैट शो की होस्ट एलन डीजेनेरस के साथ थीं. कैलिफ़ोर्निया, जहां फ़ॉस्टर रहती हैं, उन 17 अमरीकी राज्यों में से है, जहां समलैंगिक विवाह को वैधानिक मान्यता मिली हुई है. 51 वर्षीय फ़ॉस्टर ने तीन साल की छोटी उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था. हालांकि उन्हें 1976 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली.

फ़ॉस्टर को साल 1976 में 'टैक्सी ड्राइवर' फिल्म में एक किशोरी वेश्या का सशक्त किरदार निभाने के लिए ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था. उस समय से अब तक वे 40 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं.
उनकी कामयाबी का आलम ये है कि उन्हें 1988 की 'द एक्यूज्ड' फिल्म में अपनी खास भूमिका तथा 1991 की फिल्म 'द साइलेंस ऑफ द लैंब्स' में एफ़बीआई एजेंट क्लारिस स्टार्टलिंग की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर अवार्ड मिला.
अमरीकी अदाकारा को बहुमुखी प्रतिभा का धनी कहा जा सकता है क्योंकि अभिनय के अलावा उन्होंने 1991 में 'लिटिल मैन टेट' सहित कई प्रोजेक्ट का निर्देशन भी किया.

Posted By: Chandramohan Mishra