Holi Hair Care: होली पर केमिकल वाले रंगों से ऐसे बचाकर रखें अपने खूबसूरत बाल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वो कहते हैं न... बुरा न मानो होली है। ये कहते हुए ही लोग गालों के साथ साथ आपके बालों में भी रंग भर ही देते हैं। लेकिन आप अपने बालों के इन केमिकल युक्त रंगों से बचाने के लिए घर से प्रिपेयर होकर निकलें तो बेहतर होगा। इसके लिए आप काफी ईजी और पावरफुल होम रेमिडी को ट्राई कर सकते हैं।
बालों से कैसे साफ करें रंग
अगर किसी कारण से आपके बालों में केमिकल कलर घुस गया है। जिस वजह से आपके बाल रूखे या चिपचिपे हो चुके हैं, तो उसे हटाने के लिए बेस्ट होम रेमिडी है कि, आप पिसी हुई मेथी को एक कटोरी दही में मिलाकर अपने बालों में लगाए। साथ ही बालों के पीएच बैलेंस को बनाए रखने के लिए आप एक मग पानी में एक नींबू का रस मिलाकर अपने बालों को धोए।