Holi की colourful मस्ती के बीच खट्टी मीठी dishes
चलिए देखते हैं इस होली पर आप क्या-क्या बना सकते हैं जिसका नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाए. चलिए शुरुआत करते हैं ट्रेडिशनल और होली की खास डिश गुझिया से.
Sweet gujiya
Ingredients to fill the gujiya
Make gujiya this way
कढ़ाई में खोया को हल्का ब्राउन होने तक भूनिये और एक बर्तन में निकाल लीजिये. कढ़ाई में घी डाल कर, सूजी डालिये, हल्का ब्राउन भून कर, एक प्लेट में निकाल लीजिये. चीनी को पीस लीजिये. सूखे मेवे को काट लीजिए.खोया, सूजी, चीनी और मेवों को अच्छी तरह मिला लीजिये. गुझियों में भरने के लिये स्टफिंग तैयार है.मैदा को किसी बर्तन में छान लीजिये. घी पिघला कर आटे में डाल कर, अच्छी तरह मिलाइये. अब दूध डालकर आटे में मिलाइये, पानी की हेल्प से कड़ा आटा गूथ लीजिये. आटे को आधा घंटे के लिये गीले कपड़े से ढ़क कर रख दीजिये.आटे को मसल मसल कर मुलायम कीजिये. आटे से छोटी छोटी लोई तोड़ लीजिए. लोइयों को गीले कपड़े से ढककर रखिये. अब पूरियां बेलना शुरू कीजिए. बेली हुई पूरी प्लेट में रखते जाइये. गुझिया भरने के लिए पूरी को गुझिया के सांचे के ऊपर रखइए, पूरी के ऊपर मिक्सचर और फिर किनारों से दूध लगा दीजिए और सांचा बन्द कर दीजिए. ध्यान रहे कि गुझिया ज्यादा ना भर जाए वरना फटने का डर रहता है. जब 10 - 12 पूरियां प्लेट में हो जायं, अब इन्हें भर कर गुझिया तैयार कर लीजिये.प्लेट में रखिये. एक एक करके सारी पूरियों की गुझिया इसी तरह बना कर प्लेट में लगाइये, मोटे धुले कपड़े से ढ़ककर रखिये. फिर से 10 पूरियां बेलिये और इसी तरह गुझिया बनाइये और ढ़क दीजिये.सारी गुझिया इसी तरह से बना कर तैयार कर लीजिये, ढककर रख दीजिए.अब कढ़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये. गरम घी में 7-8 गुझिया डालिये, धीमी और मीडियम आंच पर हल्के ब्राउन होने तक पलट पलट कर तल लीजिये. कढ़ाई से गुझिया, प्लेट में निकालिये और किसी डलिया या बड़े चौड़े बर्तन में रखते जाइये. सारी गुझिया इसी तरह तल कर निकाल लीजिये. लीजिये आपकी गुझिया तैयार हैं. गुझिया ठंडी होने के बाद एअर टाइट कन्टेनर में भरकर रख दीजिये. Sweet &sour dahi gujiyaदही गुझिया दही बड़ा जैसी ही है लेकिन ये शेप में गुझिया की तरह होती है और इसके अन्दर ड्राय फ्रूट्स भरे जाते हैं.
Ingredients for dahi gujiyaउरद की दाल - 200 ग्राम (एक कप)नमक – टेस्ट के अकार्डिंग किशमिश - 25-30 चिरोंजी - एक टेबल स्पून काजू - 15 (छोटे छोटे काट लीजिये)तेल - गुझिया तलने के लियेदही - 1 कि.ग्राम (4 कप)हरी चटनी - 1 छोटी कटोरीमीठी चटनी - 1 छोटी कटोरीलाल मिर्च - 1 छोटी चम्मचभुना हुआ जीरा - 2 छोटी चम्मचचाट मसाला - 2 छोटी चम्मच
Make dahi gujiya this way
दाल को धोकर साफ कर लीजिए. 4- 5 घंटे के लिये पानी में भिगो दीजिये (पूरी रात भी पानी में भिगो सकते है). एक्स्ट्रा पानी निकालने के लिए दाल को चलनी में रखिए.भीगी हुई दाल को बिना पानी डाले मिक्सर से बारीक पीस लीजियेदही गुजिया के लिये दाल एकदम गाड़ी होनी चाहिये.लेकिन ज्यादा बेसन से दही गुजिया मुलायम नहीं बनतीं.पिसी हुई दाल को किसी बर्तन में निकालिये और हाथ से मथिये. गुझिया बनाने के लिये दाल तैयार हो गयी है.काजू और चिरोंजी किशमिश एक साथ सबको मिला लीजिये.कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये.आप चकला के ऊपर गीला कपड़ा बिछा कर उस पर दाल को उंगलियों से गोल शेप दें, स्टफिंग भरें और कपड़े को उलट कर गुझिया का शेप दे दें.गुझिया को गरम तेल में डालिये, दूसरी गुझिया तैयार कीजिये और तेल में डालिये पलट पलट कर हल्का ब्राउन होने तक तलिये. तली हुई गुझिया निकाल कर प्लेट या प्लेट में रखिये. इसी तरह से सारी गुझिया बनाइये और तेल में डाल कर तल कर निकाल कर रखिये. सारी गुझिया बन कर तैयार हो गय़ीं हैं.दही को चलनी में डाल कर पानी निचोड़ दीजिये, गाड़े दही को फेट कर नमक मिला लीजिये.किसी बड़े बर्तन में गरम पानी इतना लीजिये कि गुझिया डूब सकें. पानी में टेस्ट के हिसाब से नमक मिला दीजिये और गुझिया डाल कर डुबा दीजिये, जब गुझिया फूल जाय पानी से एक गुझिया निकालिये हाथ पर रखिये दूसरे हाथ से दबाकर एक्स्ट्रा पानी निकाल दीजिये, सारी गुझियां इसी तरह से निकाल कर प्लेट में लगाइये.अब इन गुझियों को दही में डुबा कर निकाल कर प्लेट में लगाइये तथा ऊपर से भुना जीरा, लाल मिर्च और चाट मसाला छिड़किये. उरद दाल की दही गुझिया खाने के लिये तैयार है.Tangy kanji vadaIngredients for kanji vadaपानी - 2 लीटर (10 गिलास)हींग - 2 -3 पिंचहल्दी पाउडर- 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर - 1/4-1/2 छोटी चम्मचपीली सरसों - 2 छोटी चम्मचसादा नमक - 1 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)काला नमक - 1 छोटी चम्मच (यदि आप चाहें)सरसों का तेल - 1-2 टेबिल स्पूनमूंग की दाल - 100 ग्राम (एक छोटी कटोरी)नमक - स्वादानुसार (1/4 छोटी चम्मच)तेल तलने के लिये
Ingredients for Namak Paraमैदा - 500 ग्रामनमक - एक छोटी चम्मचजीरा या अजवाइन-एक छोटी चम्मच.चाट मसाला -छोटी 1 चम्मचतेल - 125 ग्राम
Ingredients for besan papdiबेसन - 200 ग्राम उरद की दाल का आटा - 50 ग्राम मैदा - 50 ग्राम हींग - 2-3 पिंच जीरा - आधा छोटी चम्मचबेकिंग सोडा - 1/2 छोटी चम्मच से थोड़ा कमलाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच से कमकाली मिर्च - आधा छोटी चम्मच (दरदरी कुटी हुई)तेल - 4 टेबल स्पून्स आटे में डालने के लिये और तलने के लियेनमक - टेस्ट के हिसाब से
Ingredients for sev2 कप्स बेसन1/2टीस्पून अजवाइन1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर2 टेबलस्पून्स सरसों का तेलनमक टेस्ट के हिसाब से2 चुटकी हींगआटा गूथने के लिए पानीडीप फ्राय करने के लिए ऑयल
Make sev this wayबेसन में सारे इंग्रीडियंट्स को मिलाकर सॉफ्ट आटा गूथ लें.कढ़ाई में तेल डालकर गरम कर लीजिए. सेव बनाने की मशीन में अंदर से हल्का तेल लगाकर ग्रीस कर ले और उसमें गुथे हुए बेसन को डालें. ऊपर से सेव बनाने की मशीन के दूसरे पार्ट को रख कर प्रेस कर दें और गर्म तेल में डायरेक्ट्ली सेव डाल दें.अच्छे से तल लें. ध्यान रहे ज्यादा ब्राउन ना करें. गरमा गर्म सेव तैयार.