Holi Special Trains : होली के कारण होने वाली त्योहारी भीड़ को प्रबंधित करने के लिए भारतीय रेलवे 196 विशेष ट्रेनें चलाएगा। इस बात की जानकारी खुद रेलवे ने दी है।


नई दिल्ली (एएनआई)। Holi Special Trains : रंगों के त्योहार होली से पहले यात्रियों की भीड़ और उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि देश के प्रमुख शहरों में विभिन्न गंतव्यों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 196 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची जैसे रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इसके अलावा नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस और पुणे-दानापुर रुट पर भी ट्रेनें चलाई जाएगी।भीड़ पर काबू पाने के विशेष इंतजाम
वहीं अनारक्षित कोचों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर वाली ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उपाय किए गए हैं। बतादें कि होली का त्योहार पूरे देश मेें धूमधाम से मनाया जाता है।

Posted By: Shweta Mishra