Holi Skincare 2023: होली में लगे पक्के कलर को छुड़ाने से लेकर कलर न लगने देने के प्री-प्रिकाशन तक की बेस्ट होम रेमिडी...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Holi Skincare 2023 होली यानी रंगों का त्योहार आने को है। इस बीच बस एक ही टेंशन होती है कि रंगों से खेलने के बाद स्किन से कलर छूटेगा कैसे? परेशान होने की कोई जरूरत नही है। इस आर्टिकल में हम आपको होली में लगे पक्के कलर को छुड़ाने से लेकर स्किन में कलर न लगने देने तक के प्री-प्रिकाशन के बारे में बताएंगे।

View this post on Instagram A post shared by inextlive (@inextlive)

घर से निकलें प्री-प्रिपेयर्ड
इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि हर ग्रुप में एक ऐसा इंसान तो जरूर होता है, जो गुलाल के बीच में चुपके से पक्का रंग लगा ही देता है। तो ऐसे में आप पहले से प्रिपेर रहें, तो बेहतर होगा। घर से निकलने से पहले आप कोई भी नेचुरल ऑयल जैसे कोकोनट ऑयल या वैसलीन को अपने फेस और बॉडी पर अच्छे से लगा लें। इससे कोई भी रंग पक्का होकर आपकी स्किन में चिपकेगा नही।

Holi Hair Care: होली पर केमिकल वाले रंगों से ऐसे बचाकर रखें अपने खूबसूरत बाल

लगे हुए कलर को ऐसे करें रिमूव
अगर किसी कारण आपकी स्किन पर पक्का कलर चिपक ही गया तो भी घबराइए नहीं, इसका भी एक सलूशन है। देखिए, सबसे पहली चीज तो ये है कि कलर रिमूव करने के लिए अपनी स्किन को पानी से रगड़े नहीं। इसके लिए बेस्ट होम रेमिडी है कि, आप आटा, बेसन, हल्दी और तेल का उबटन बनाकर अपनी स्किन से कलर को छुड़ाए, इससे आपकी स्किन ड्राई भी नही होगी और कलर भी काफी आसानी से निकल जाएगा।

Holi 2023: होली में रंग खेलना हो या करना हो फन, ये 5 ट्रेंडिंग आउटफिट आपके लुक को बनाएंगे सुपर कूल

Posted By: Anjali Yadav