केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बुधवार को इजरायल पहुंचने पर जोरदार स्‍वाग‍त किया गया. गृहमंत्री भारत और इजरायल के संबंधों को मजबूती प्रदान करने और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए इजरायल पहुंचे हैं.


इजरायल पहुंचे राजनाथ सिंहकेंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले बीजेपी नेता राजनाथ सिंह बुधवार को इजरायल पहुंचे. तेल अवीव पहुंचने पर राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय समयानुसार केंद्रीय गृहमंत्री रात्रि 10 बजे इजरायल की राजधानी तेल अवीव पहुंचे. गौरतलब है कि इजरायल में राजनाथ सिंह सुरक्षा संबंधों और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने हाल ही में कहा है कि इजरायल के साथ अच्छे संबंध देश के लिए अच्छे साबित होंगे. इजरायली पीएम से हुई मुलाकात
इजरायल पहुंचने के बाद गृहमंत्री की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात हुई. इजरायली सरकार के करीबी सूत्र ने बताया, 'हमारे लिए भारत बहुत महत्वपूर्ण सहयोगी है और हम गृह मंत्री की यात्रा को अहम दौरे के तौर पर देखते हैं। हम ऐसी सार्थक बातचीत के आकांक्षी हैं, जिससे दोनों देशों के बीच सहयोग और अधिक मजबूत हो.' गौरतलब है कि इससे पहले एलके आडवाणी इजरायल यात्रा पर गए थे. आडवाणी जून 2000 में इजरायल गए थे इसके बाद अब राजनाथ सिंह गए हैं. इस यात्रा में तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिनमें ऑर्गनाइज्ड क्राइम, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, धन शोधन रोकथाम के साथ आतंकवाद से मुकाबले संबंधी मुद्दे शामिल हैं.केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इंटरपोल की महासभा में भाग लेने के लिए मोनाको गए थे.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra