पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म, जबरन कबूल करवाया जाता है इस्लाम
हिंदुओं के साथ नाइंसाफफी
पाकिस्तान में पीटीआई पार्टी के नेता इमरान खान ने जो बात कही है, उससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान में हिंदुओ पर लगातार जुल्म जारी है. इमरान खान ने कहा है कि जो हिंदु सताये जाने के कारण देश छोड़कर चले गये हैं, वे सभी उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वापस आ जायेंगे. इतना ही नहीं इमरान खान ने यह भी कहा कि मैं हिंदू और कलाशा समुदाय के उन लोगों के प्रति काफी दुख महसूस करता हूं, जिन्हें जबरन इस्लाम कबूल करने के लिये मजबूर किया गया.
पाकिस्तान में राजनीतिक खींचतान जारी
आपको बताते चलें कि इमरान खान ने यह बात बीती रात संसद के सामने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुये कही. गौरतलब है कि पीएम नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर 14 अगस्त को प्रारंभ किये गये विरोध प्रदर्शन के बाद इस तरह का संबोधन उनकी दैनिक प्रक्रिया का हिस्सा है. इमरान ने कहा कि जबरन इस्लाम कबूल करवाना हमारे धर्म की धारणा के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने इस्लाम को उनके अच्छे आचरण के आधार पर फैलाया न कि किसी तरह जबरदस्ती करके.
अल्पसंख्यकों को सुरक्षा
इमरान खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, न्याय और समान अधिकार दिये जायेंगे. जो कि देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के सिद्धांतों के अनुरुप होंगे. खान ने प्रदर्शन के 67वें दिन कहा, हम कमजोरों को सशक्त करेंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे. इसके साथ ही पार्टी ने कांस्टीट्यूशन एवेन्यू पर अल्पसंख्यक दिवस भी मनाया. इसमें ईसाई, हिंदू और सिख समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद थे. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं के साथ दीवाली भी मनायी.