ट्विटर पर हिंदी हैशटैग की धूम
तीन दिन में यह दूसरी बार है जब हिंदी का कोई हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.इससे पहले बीते रविवार को विश्वकप में पाकिस्तान और भारत के मैच के दौरान #जयहिन्द का हैशटैग ट्रेंड कर रहा था.आज यानी मंगलवार को हिंदुओं का पर्व महाशिवरात्रि है और हैशैटग #हरहरमहादेव के नाम पर इस पर्व की बधाई संदेशों का ट्विटर पर तांता लगा हुआ है.ट्विटर पर एक यूज़र चंदन कुमार ने लिखा है, “ #हरहरमहादेव को ट्विटर पर ट्रेंड करते हुए देखने की उम्मीद नहीं थी. सभी को महाशिवरात्रि की बधाई.”बधाई और विरोध
एक यूज़र ने #हरहरमहादेव के साथ ही #TweetLikeIndianLiberals हैशटैग के साथ इसे हिंदूवादी संगठनों का कारनामा बताया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसमें हस्तक्षेप की मांग की है.सोशल मीडिया पर हिंदी का चलन बढ़ता जा रहा है. गूगल जैसी कंपनियां भी हिंदी भाषियों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं.
ट्विटर के अनुसार वर्ष 2011 में यूज़र्स की संख्या 10 करोड़ पहुंच जाने पर कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर हिंदी इनपुट की व्यवस्था की थी.