Pakistan's Foreign Minister Hina Rabbani Khar accused India of engaging in “war-mongering” at the Line of Control LoC in Jammu and Kashmir.


पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्ट हिना रब्बानी खार ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास 2 इंडियन सोल्जर के मर्डर के बाद भारत पर ‘युद्ध भड़काने’ का प्रयास करने का आरोप लगाया है. खार ने कहा कि भारत से आने वाले बयानों को सुनकर वह ‘काफी निराश’ हैं जिससे ‘तनाव बढ़ रहा है.’ उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार युद्ध नहीं भड़काने की नीति पर कायम है.पीएम के बयान पर हिना का पलटवार


हिना ने कहा कि इंडिया, पाकिस्तान और साउथ एशियाई देशों के बीच किसी संघर्ष का बोझ नहीं उठा सकते और वार्ता के दरवाजे को खुला रखना होगा. उन्होंने कहा कि उनकी गवर्नमेंट चाहती है कि दोनों देशों के बीच डायलॉग जारी रहें. इंडियन प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देने के बाद हिना रब्बानी की यह स्टेटमेंट सामने आई है. मनमोहन सिंह ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ अब पहले जैसे रिश्ते कायम नहीं रह सकते हैं. पाक बोला इंडियन आर्मी ने किया अटैक

पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों पर पाक सैनिक के कत्ल का आरोप लगाया. पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा है कि इस मामले को लेकर भारत से वह कड़ा विरोध जताएगा. दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई है. पाकिस्तान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है कि उनकी आर्मी ने इंडियन आर्मी के 2 सोल्जर का मर्डर किया था.

Posted By: Garima Shukla