अब यह चाय वाला बना CM का डिप्टी सेक्रेटरी, PM के अलावा ये हस्तियां भी बेच चुकी हैं चाय
केवल शर्मा ने कैंटीन में बेची थी चाय
हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उपसचिव के रूप में एचएएस अफसर केवल शर्मा को नियुक्त किया गया है। आज केवल शर्मा बड़ी हस्तियों में गिने जाते हैं। आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी है लेकिन कभी इनके पास पढ़ाई के भी रुपये नहीं थे। इनका परिवार बेहद गरीब था और मजदूरी करता था। गरीबी के हालातों की वजह से शिमला के कोटशेरा कॉलेज में बीए की पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद यह ट्रिब्यूनल कोर्ट की कैंटीन में चाय बेचने लगे थे। यह दिन में कैंटीन में चाय बेचते और रात में एचएएस की एलाइड परीक्षा की तैयारी करते थे।
केशव प्रसाद ने पढने के लिए बेची चाय
उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नमा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ही तरह बचपन में चाय बेची थी। केशव प्रसाद मौर्य का जन्म कौशाम्बी जिले के किसान परिवार में हुआ था। इनका परिवार बेहद गरीब था। इन्हें पढ़ने का बड़ा शौक था लेकिन परिवार के ये हालात नहीं थे कि इन्हें ज्यादा पढाई करा सके। ऐसे में जब यह बड़े और समझदार हुए तो इन्होंने भी अपनी पढाई जारी रखने के लिए व परिवार की मदद के लिए चाय बेचना शुरू कर दिया था।